Operation Sindoor : PM मोदी बोले – ‘देश के लिए गर्व का पल’…, सेना ने जारी किया Video

Operation Sindoor : मंगलवार-बुधवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 स्थानों पर सटीक हमला (India Strike on Pakistan) किया। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

Operation Sindoor : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले का भारतीय सेना ने बदला ले लिया। मंगलवार-बुधवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 स्थानों पर सटीक हमला (India Strike on Pakistan) किया। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

अमेरिका को भारत ने हमले के बारे में बता दिया है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे एक्ट ऑफ वार करार दिया है। अब देखना यही है कि पाकिस्तान की क्या प्रतिक्रिया होती है? यहां पढ़िए भारत और पाकिस्तान के बीच जारी इस तनाव से जुड़ी हर अपडेट और देखिए फोटो वीडियो।

जारी किया सेना ने वीडियो

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली में अब्बास आतंकी शिविर पर हमले का वीडियो शेयर किया है। भारतीय सेना के अनुसार, कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आत्मघाती हमलावरों के प्रशिक्षण का मुख्य केंद्र था और इसमें 50 से अधिक आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।

सेना और सरकार के बीच पाकिस्तान में तनातनी बढ़ी

पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच तनाव की स्थिति बनती जा रही है। दरअसल, भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना पलटवार के लिए खुली छूट चाहती है। वहीं शहबाज सरकार इस स्थिति में नहीं है कि भारत के साथ किसी भी तरह का युद्ध कर सके।

बॉर्डर इलाकों में जाएंगे राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बॉर्डर क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कहा है। पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी तेज कर दी है।

इमरजेंसी लगी पाकिस्तान के पंजाब में

पाकिस्तान ने 26 आतंकियों की मौत और 46 घायल होने की पुष्टि की है। वहीं, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। वहां की मुख्यमंत्री सीएम मरियम नवाज ने एलान किया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button