CG Board Exam Result: 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें रिजल्ट

CG Board Exam Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। CM विष्णु देव साय ने दोपहर को परिणाम जारी किए।

CG Board Exam Result: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने आज 10th और 12th का रिजल्ट जारी (CGBSE Result Date 2025 Announced) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने 3.30 बजे अपने निवास से परिणाम जारी किए। 10वीं का रजिल्ट 76.53 प्रतिशत रहा, वहीं 12वीं का रिजल्ट 81.87 प्रतिशत रहा है। बता दें कि कुल 2,40,341 विद्यार्थियों ने 12वीं और 3,28,450 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।

प्रदेश में परीक्षाओं के लिए कुल 2,397 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, 10वीं और 12वीं(CG Board 10th 12th Results 2025) की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 36 केंद्र बनाए गए थे। विद्यार्थी वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे प्रदेश में

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परिणाम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इधर, माशिमं ने 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 36 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, रायपुर जिले में जेएन पांडेय स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल को केंद्र बनाए गए थे।

जहां शिक्षकों ने भी रोज तय शेड्यूल में मूल्यंकन कार्य किया गया है। बोर्ड ने 17 अप्रैल तक मूल्यांकन संपन्न कराने का लक्ष्य दे रखा था। वहीं, शिक्षकों ने भी लक्ष्य को हासिल कर लिया।

नहीं मिली पिछले साल के टॉपर्स को राशि

2023-2024 के 10वीं और 12वीं के टाप-10 टॉपर्स को अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। टापरों को हर साल प्रोत्साहन के रूप में डेढ़ लाख रुपये मिलते हैं। इसके अलावा हेलीकाप्टर से सैर भी कराया जाता है।

वहीं, बीते सत्र में 10वीं में 73 और 12वीं 23 विद्यार्थियों ने टाप-10 में जगह बनाई है। जहां विद्यार्थी भी प्रोत्साहन राशि का इंतजार है। जबकि मंडल ने कई महीनों पहले ही शासन को टॉपर्स की सूची भेज दी गई है। लेकिन सम्मान समारोह की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है।

साल में दो बार होती है बोर्ड परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा साल में दो बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित किया जाता है। इस कारण अब जल्दी रिजल्ट भी जारी किया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button