Gwalior News: अब मोबाइल एप पर Face ID से हाजिरी लगाएंगे GRMC और JAH के डॉक्टर
Gwalior News : डॉक्टरों की हाजिरी जीआरएमसी (GRMC) और जेएएच (JAH) में लगी बायोमेट्रिक मशीन से भरी जाती थी, लेकिन अब यह डॉक्टर मोबाइल एप (Mobile App) पर फेस आईडी (Face ID) से अपनी हाजिरी लगाएंगे।

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. प्रदेश के ग्वालियर में जीआरएमसी (GRMC) और जेएएच (JAH) के डॉक्टर अब हाइटेक हो रहे हैं। अभी तक डॉक्टरों की हाजिरी जीआरएमसी (GRMC) और जेएएच (JAH) में लगी बायोमेट्रिक मशीन से भरी जाती थी, लेकिन अब यह डॉक्टर मोबाइल एप (Mobile App) पर फेस आईडी (Face ID) से अपनी हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए डॉक्टर ऐप डाउन लोड करके अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं।
व्यवस्था होगी पूरी तरह शुरु
यह डॉक्टर अपनी- अपनी लोकेशन के 100 मीटर के दायरे में हाजिरी लगा सकेंगे। जैसे जीआरएमसी में डीन कार्यालय के पास लगी बायोमेट्रिक मशीन के 100 मीटर पहले से भी डॉक्टर अपनी हाजिरी मोबाइल के माध्यम से लगा सकते हैं। इसके लिए कुछ डॉक्टरों ने तो अपनी हाजिरी इस ऐप से लगाना शुरू कर दी है। वहीं पूरी तरह से यह व्यवस्था बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगी।
हाजिरी अभी लगाई जाती है तीन स्थानों पर
डॉक्टरों द्वारा अपनी- अपनी हाजिरी तीन स्थानों पर लगाई जाती है, जिसमें मेडिकल कॉलेज, हजार बिस्तर और पुराने जेएएच में इसकी व्यवस्था है। पुराने जेएएच में कमलाराजा, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कैंसर यूनिट के सभी डॉक्टर यहीं पर हाजिरी लगाते हैं।