सांड को पसंद नहीं डांस और पैसा, मचा दिया बवाल, देखें Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक सांड शादी में घुस जाता है बवाल कर देता है। जिसके बाद शादी में मौजूद लोग उलटे पांव भागने को मजबूर हो जाते हैं।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. देश में अभी शादी का माहौल है और शादी में बिन बुलाए मेहमान आ जाए तो आप सोचने पर मजबूर हो जाते है कि यह कहां से आ गया है और यदि यह मेहमान एक सांड के रूप में आ जाए तो भगवान ही बचाएं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचाए हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांड शादी में घुस गया है। उसे एक आदमी रस्सी की सहायता से पकड़ा हुआ है और उस सांड के आसपास महिलाएं डांस करने में मस्त लग रही है।
वहीं एक लड़का भी आकर सांड पर नोटों की बौछार कर देता है। शायद यह ही सांड को पसंद नहीं आया होगा तभी सांड ने अपना रौंद्र रूप दिखा दिया और अपने सामने आने वाली हर चीज और इंसान को उखाड़ फेंका।
यहां देखें Viral Video
@gharkekalesh pic.twitter.com/uX36APsbZS
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) May 13, 2025
सांड के स्वैग को भी देखा
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड भीड़ पर झपट पड़ता है, सब लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगते हैं। सांड मंच पर चढ़ जाता है और कई लोगों को टक्कर मार देता है। कुछ लोग गिरते हैं, कुछ चिल्लाते हैं।
आखिरकार जब सांड शांत होता है, तब तक फंक्शन का रंग पूरी तरह बदल चुका होता है। यह क्लिप ‘घर का क्लेश’ नाम के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर की गई है। महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
‘गुस्सैल मेहमान’ जब पहुंच जाएं पार्टी में
जहां एक ओर कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए, वहीं कई यूज़र्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए। किसी ने कहा, ब्रो को भी डिस्को करना था। एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, ये मेरा गाना क्यों बजा रहे हो?
कुछ यूज़र्स ने गंभीर सवाल भी उठाते हुए पूछा, शादी में सांड लाने का आइडिया किसका था? वहीं कुछ ने वीडियो को ध्यान से देखकर आरोप लगाया कि एक महिला ने सांड के नीचे से पैसे उठाने की कोशिश की, जिससे वह भड़क गया।