Taj Mahal Threat: केरल से मिली ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी

Taj Mahal Threat: एक बार फिर से ताजमहल को उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार सुबह करीब सात बजे केरल से ई-मेल द्वारा धमकी भेजी गई हैं। जिसके बाद से पुलिस हाईअलर्ट पर है।

Taj Mahal Threat: उज्जवल प्रदेश, आगरा. ताजमहल को एक बार फिर से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी केरल से मिली है। ई-मेल से भेजी गई इस धमकी में ताजमहल को बम से उड़ाने की बात लिखी है। जिसके बाद से पुलिस हाईअलर्ट पर है। शनिवार सुबह करीब सात बजे केरल से सव्वाकू शंकर की ईमेल आईडी से एक मेल यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस और अभय श्रीवास्तव की आईडी पर आई। जिसमें ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे तक आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बन निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉइड, पर्यटन पुलिस और भारत पुरातत्व सर्वेक्षण ​विभाग ने करीब तीन घंटे तक ताजमहल का चप्पा-चप्पा छान मारा। हालांकि, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी के चलते ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सतर्कता और बढा दी गई। पर्यटकों को ताजमहल में पेन ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई।

तीन घंटे की तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। डीसीपी सिटी के मुताबिक यह हॉक्स ईमेल था, जो केरल से आया था। इस बारे में साइबर सेल थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच साइबर सेल कर रही है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button