LSG VS RCB Pitch Report: इकाना स्टेडियम में होगी लखनऊ और बैंगलोर की भिड़त, आरसीबी जीती तो करेगी टॉप 2 में फिनिश

LSG VS RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा। lg मैच मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच है, जो कि प्लेऑफ्स को ध्यान में रखते हुए बहुत इम्पोर्टेंट है।

LSG VS RCB Pitch Report: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा। lg मैच मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच है, जो कि प्लेऑफ्स को ध्यान में रखते हुए बहुत इम्पोर्टेंट है।

हालांकि, इस मैच की हार जीत से एलएसजी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आरसीबी की हार-जीत से काफी कुछ बदल सकता है। आरसीबी अगर जीतती है तो टॉप 2 में फिनिश करेगी और क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। हारने पर टीम को एलिमिनेटर मैच में मुंभई इंडियंस से भिड़ना पड़ेगा। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। इससे पहले आप जान लीजिए कि लखनऊ की पिच का मिजाज कैसा होगा?

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 9 मुकाबले उन टीमों ने जीते हैं, जिन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की है, जबकि 11 मुकाबलों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने रन चेज किया है। ड्यू एक फैक्टर यहां शाम के मैच में होता है और एलएसजी वर्सेस आरसीबी मैच भी ईवनिंग मैच है, जिसमें रन चेज में फायदा मिल सकता है।

आईपीएल के शुरुआत के सीजन में यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे, लेकिन इस सीजन हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 173 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 163 है। गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी मदद मिलती है।

62.92 फीसदी विकेट आईपीएल में इस मैदान पर पेसर्स को मिले हैं और 37.08 फीसदी विकेट स्पिनरों ने चटकाए हैं। कुल 151 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं और 89 विकेट स्पिनरों को मिले हैं। ऐसे में यहां स्पिनरों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये मैदान काफी बड़ा है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button