HSBC Bank layoffs: निवेश बैंकिंग सुधार के तहत HSBC ने दर्जनों विश्लेषकों की छंटनी की

HSBC Bank layoffs: HSBC होल्डिंग्स पीएलसी ने हाल ही में अपने वैश्विक निवेश कारोबार के पुनर्गठन के तहत निवेशकों से दो दर्जन से अधिक विश्लेषकों की छंटनी की है, जिसका उद्देश्य लागत में कटौती करना तथा परिचालन को और अधिक दक्षिणगामी बनाना है।

HSBC Bank layoffs: उज्जवल प्रदेश,मुंबई. HSBC होल्डिंग्स पीएलसी ने अपने वैश्विक निवेश बैंकिंग कारोबार के पुनर्गठन के तहत हाल ही में दो दर्जन से अधिक विश्लेषकों की छंटनी की है। इस निर्णय का उद्देश्य लागत में कटौती और संचालन को अधिक दक्ष बनाना है। मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव यूरोप में सबसे अधिक प्रभावी रहा है।

प्रमुख अधिकारी भी प्रभावित (HSBC Bank layoffs)

सूत्रों की मानें तो HSBC के दुबई कार्यालय में कार्यरत फिक्स्ड इनकम रिसर्च के ग्लोबल हेड स्टीवन मेजर भी इस छंटनी की चपेट में आए हैं। गोपनीय जानकारी होने के कारण संबंधित लोगों ने अपनी पहचान उजागर नहीं की। बैंक ने अपने लंदन स्थित मुख्यालय में विदेशी मुद्रा (Forex), फिक्स्ड इनकम और अन्य एसेट क्लास की रणनीतियों को एकीकृत करने की दिशा में कदम उठाया है। इसके तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है।

नए कार्यभार और भूमिकाएं

मूरत उलगेन अब Global Head of Emerging Markets Research के साथ-साथ Interim Head of Macro Strategy की भूमिका निभाएंगे। एलियट कैंपलिसन और राज सिन्हा को Global Co-Heads of Equity Research के रूप में नियुक्त किया गया है। जेनेट हेनरी HSBC की वैश्विक अर्थशास्त्र टीम का नेतृत्व करती रहेंगी।

CEO का विज़न और रणनीति (HSBC Bank layoffs)

HSBC के CEO जॉर्जेस एल्हेडरी के नेतृत्व में यह पुनर्गठन पिछले कुछ महीनों से जारी है। उन्होंने सितंबर में CEO का पद संभालने के बाद HSBC की वाणिज्यिक और निवेश बैंकिंग इकाइयों को मर्ज कर दिया है। साथ ही, अमेरिका, यूके और यूरोप में बैंक की M&A और इक्विटी अंडरराइटिंग गतिविधियों को भी समाप्त किया गया है।

HSBC के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,

“हमारा वैश्विक रिसर्च और इक्विटी ट्रेडिंग बिजनेस हमारे कॉर्पोरेट और संस्थागत ग्राहकों के लिए बेहद अहम है।”

आगे क्या?

एल्हेडरी के नेतृत्व में बैंक को $1.8 बिलियन के पुनर्गठन शुल्क का अनुमान है। HSBC अपनी कम लाभदायक इकाइयों से फंड हटाकर अधिक रिटर्न वाले क्षेत्रों में निवेश कर रहा है, जिसमें निजी ऋण (Private Credit) सेक्टर भी शामिल है।

HSBC ने हाल ही में क्या बदलाव किए? (HSBC Bank layoffs)

बैंक ने Capital Markets और Corporate Advisory यूनिट्स को एक नई बिजनेस लाइन में मर्ज कर दिया है। HSBC ने Equity Capital Markets के ग्लोबल हेड एड सैंकी को भी कंपनी से अलग कर दिया है। वरिष्ठ बैंकर ग्रेग गायेट के भी जल्द ही पद छोड़ने की संभावना है।

बाजार प्रतिक्रिया

वर्ष 2025 में HSBC के लंदन शेयरों में 10% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, एशिया-निर्भर राजस्व मॉडल और चीन-अमेरिका तनाव के चलते HSBC वैश्विक भू-राजनीतिक जोखिमों के प्रति संवेदनशील बना हुआ है।

Back to top button