MP News: Morena में पति की शिकायत करने रात में थाने जा रही महिला से Gang-Raped

MP News: Morena में आधी रात को थाने में पति के खिलाफ एफआईआर करवाने जा रही 45 साल की महिला का अपहरण कर दो आरोपितों ने गैंगरेप कर डाला। मंगलवार-बुधवार की रात यह वारदात सिविल लाइन थाने से थोड़ी दूर हुई है।

MP News: उज्जवल प्रदेश, मुरैना. मुरैना (Morena) में पति से विवाद के बाद आधी रात (Night) को थाने (Police Station) में पति के खिलाफ एफआईआर (Complain’s) करवाने जा रही 45 साल की महिला (Woman) का अपहरण कर दो आरोपितों ने गैंगरेप (Gang-Rape) कर डाला। मंगलवार-बुधवार की रात यह वारदात सिविल लाइन थाने से थोड़ी दूर हुई है।

छौंदा निवासी 45 साल की विवाहिता ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे पति से विवाद हो गया इसके बाद पति गुस्से में घर से चले गए। शाम को लौटे तो फिर विवाद हो गया, जिसमें पति ने मारपीट कर दी। रात को डेढ़ बजे वह पति से गुस्सा होकर थाने में शिकायत करने के लिए निकली।

गांव से थाने पैदल जा रही थी

वह गांव से थाने तक पैदल जा रही थी। जैसे ही वह छौंदा मोड़ पर पहुंची तो दो अलग-अलग बाइकों पर दो युवक आए। सड़क पर अकेला पाकर दोनों युवकों ने उसे घेर लिया, मुंह दबाकर उसे सड़क से दूर झाड़ियों में ले गए, जहां उसके साथ बारी-बारी से दोनों ने दुष्कर्म किया।

दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला

महिला के अनुसार वह चिल्लाई तो सफेद रंग की बाइक से आए आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसकी पहचान जनकपुर का पुरा, धनेला गांव निवासी महेंद्र पुत्र ख्यालीराम जाटव के तौर पर हुई है। दूसरा आरोपित वहां से भाग निकला। पुलिस ने महेंद्र जाटव व एक अन्य पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button