समय रैना के शो पर Elvish Yadav का तीखा बयान, कहा ‘मैं जो करता था वो अपमानजनक था’
Elvish Yadav: एमटीवी रोडीज जीतने वाले एल्विश यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े विवाद पर बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि रोस्टिंग के नाम पर वो जो कर रहे थे वो सही नहीं था।

Elvish Yadav: उज्जवल प्रदेश, डेस्क. गैंगलीडर के तौर पर एमटीवी रोडीज जीतने वाले एल्विश यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े विवाद के बारे में बात की। साथ ही, एल्विश यादव ने ये भी बताया कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे। इस बातचीत के दौरान एल्विश यादव ने ये भी कहा कि अब उन्हें ये महसूस होता है कि रोस्टिंग के नाम पर वो जो कर रहे थे वो सही नहीं था।
रोस्टिंग पर क्या बोले एल्विश यादव
जूम से खास बातचीत समय रैना के शो से जुड़े विवाद के बारे में बात करते हुए एल्विश यादव ने कहा, “रोस्टिंग के अलग-अलग टाइप हैं, और जो पहले प्रचलित था वो मेरी राय में सही नहीं था। अब मैं इस बारे में सोचता हूं और महसूस करता हूं कि मैं जो करता था वह अपमानजनक था। रोस्टिंग का मतलब है किसी के साथ मौज-मस्ती करना, उनकी अनुमति से उनके बारे में मजाक करना, यही मैं करना चाहता हूं।”
#RoadiesDoubleCross gang leader #ElvishYadav gives a humble response to his Rs 50 crore net worth: Nahi pata kaise calculate karte hai.. – EXCLUSIVE#ElvishGang #ElvishArmyhttps://t.co/KDixLwh5BV
— @zoomtv (@ZoomTV) June 6, 2025
ओरिजन शोज क्रिएट करना चाहते हैं एल्विश यादव
एल्विश ने आगे कहा, “ऐसे शोज हैं जो बंद हो जाते हैं, लेकिन मैं अब भी कुछ नया लाने के लिए सोचता हूं। कंटेंट क्रिएटर के तौर पर मैं निगेटिव प्रतिक्रियाओं से डरता नहीं हूं। मैं ओरिजनल शोज क्रिएट करने के बारे में सोचता हूं, सिर्फ रोस्टिंग ही नहीं, लेकिन ये एक सही फॉर्मेट है अगर सही लोगों के साथ किया जाए।”
आलिया भट्ट के साथ काम करना पसंद करेंगे एल्विश यादव
एल्विश से जब पूछा गया कि ऐसी कौन सी एक्ट्रेस है जिसके साथ वो काम करने से कभी मना नहीं करेंगे? इसपर एल्विश ने कहा कि अगर उन्हें आलिया भट्ट के साथ फिल्म में काम करने का ऑफर मिलता है तो वो मना नहीं करेंगे। उन्हें आलिया के साथ काम करने में खुशी होगी।