Tesseract Scooter ने मचाया धमाल, लॉन्च के साथ ही 70 हजार बुकिंग, हाई-टेक फीचर्स से लैस ओला-एथर को देगा टक्कर

Tesseract Scooter : अल्ट्रावॉयलेट Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लॉन्च के साथ ही 70,000 बुकिंग्स का आंकड़ा पार कर लिया है। एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह स्कूटर 2026 की पहली तिमाही में डिलीवर होगा। Tesseract भारतीय ईवी बाजार में Ola, Ather जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने को तैयार है।

Tesseract Scooter : उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारत का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब यह सिर्फ माइलेज तक सीमित नहीं रहा। अल्ट्रावॉयलेट Tesseract स्कूटर ने एडवांस फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस के दम पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। 70 हजार से ज्यादा बुकिंग्स के साथ यह स्कूटर बाजार में धूम मचाने को तैयार है।

Tesseract स्कूटर ने मचाई धूम

अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract के जरिए भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका कर दिया है। इस हाई-टेक स्कूटर ने लॉन्च के कुछ ही समय में 70,000 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली हैं।

Tesseract Scooter Pink

टेसरैक्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सिर्फ एक सामान्य ईवी स्कूटर नहीं, बल्कि एक फ्यूचरिस्टिक राइड का अनुभव देने वाला स्कूटर बन जाए।

ओला और एथर को चुनौती

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में फिलहाल ओला और एथर का दबदबा है। लेकिन Tesseract के आ जाने से इन दोनों कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है।

इस स्कूटर को देखते ही ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है और बुकिंग का आंकड़ा 70,000 पार करना इस बात का सबूत है कि लोग अब परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में निवेश करना चाह रहे हैं।

शानदार बुकिंग, कीमत में बदलाव

अल्ट्रावॉयलेट ने मार्च 2025 में Tesseract स्कूटर लॉन्च किया था। शुरुआती 50,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए तय की गई थी। लेकिन पहले ही महीने में यह आंकड़ा पार होने के बाद कंपनी ने कीमत को बढ़ाकर 1.45 लाख रुपए कर दिया है।

यह कीमत सिर्फ एंट्री-लेवल वैरिएंट (3.5kWh बैटरी) के लिए है। कंपनी जल्द ही 5kWh और 6kWh बैटरी वाले हाई-स्पेक वेरिएंट्स भी पेश करने वाली है, जिनकी जानकारी साल के अंत तक सामने आएगी।

कितने एडवांस हैं इसके फीचर्स?

  • Tesseract को एक हाई-टेक स्कूटर के रूप में तैयार किया गया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आम तौर पर कारों में देखने को मिलते हैं।
  • इस स्कूटर में ऑनबोर्ड नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट और रियर रडार, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन मिरर, स्मार्ट डैशकैम, दो-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, चार-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डुअल-चैनल ABS और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इनमें से कुछ फीचर्स सिर्फ हाई-स्पेक वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे।

परफॉर्मेंस में भी दम

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार Tesseract की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। यह स्पीड इसके हाई-स्पेक मॉडल की होगी।

एंट्री-लेवल वैरिएंट में टॉप स्पीड और रेंज थोड़ी कम रहेगी, लेकिन फिर भी यह स्कूटर बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से कहीं ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला साबित हो सकता है।

डिलीवरी और प्लानिंग

Tesseract स्कूटर की डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी। कंपनी ने वादा किया है कि इस स्कूटर के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतें और स्पेसिफिकेशन 2025 के अंत तक सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।

इस स्कूटर के लिए फिलहाल बुकिंग फुल है। नए ग्राहक अब 2026 बैच के लिए बुकिंग कर पाएंगे।

क्या यह स्कूटर बनेगा गेमचेंजर?

  • 70,000 बुकिंग्स का आंकड़ा यह बताता है कि भारतीय युवा अब सिर्फ माइलेज से आगे बढ़कर टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस को महत्व देने लगे हैं।
  • Tesseract को जिस तरह से एडवांस फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है, वह आने वाले समय में ओला, एथर और टीवीएस जैसी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकता है।
  • अगर यह स्कूटर कंपनी के दावों के मुताबिक परफॉर्म करता है तो यह सेगमेंट में गेमचेंजर बन सकता है।

भविष्य की संभावनाएं

  • Tesseract के इतने एडवांस फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस को देखते हुए अनुमान है कि आने वाले महीनों में इसके लिए डिमांड और भी बढ़ सकती है।
  • अगर कंपनी ने प्रोडक्शन और डिलीवरी को समय पर मैनेज कर लिया तो यह स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का नया ट्रेंड सेटर बन सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »
Back to top button