MPL 2025: बुंदेलखंड बुल्स को दमदारी से हराकर Semi-Finals में पहुंची चंबल घड़ियाल्स

MPL 2025: आखिरी लीग मुकाबले में चंबल घड़ियाल्स ने बुंदेलखंड बुल्स को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया है। चंबल अब फाइनल में पहुंचने के लिए ग्वालियर चीताज से भिड़ेगी।

MPL 2025: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर.  मध्य प्रदेश लीग 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में चंबल घड़ियाल्स (Chambal Gharials) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बुंदेलखंड बुल्स (Bundelkhand Bulls) को छह विकेट से हराकर (Defeating) सेमीफाइनल (Semi-Finals) में स्थान पक्का (Reached) कर लिया है।

चंबल अब सोमवार को फाइनल में पहुंचने के लिए ग्वालियर चीताज से भिड़ेगी। माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर रविवार को बारिश के कारण एक घंटे देरी से शुरू हुए इस वर्चुअल नॉकआउट मैच में चंबल की ओर से अपूर्व द्विवेदी और अंकुश सिंह ने आक्रामक पारियां खेलकर मैच का रुख पहले ही छह ओवर में तय कर दिया।

बुंदेलखंड को मिली तेज शुरुआत

बुंदेलखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 70 रन की तेज शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में लय बिगड़ गई। अभिषेक पाठक (16 गेंद, 37 रन) और हर्ष गवली (25 गेंद, 37 रन) के बाद दिव्यांशु यादव (43 गेंद, नाबाद 44 रन) ने मोर्चा संभाला, लेकिन टीम 8/163 रन तक ही पहुंच सकी। चंबल के अमन भदौरिया ने चार ओवर में मात्र 13 रन देकर दो विकेट झटके। त्रिपुरेश सिंह को 2, विनीत रावत, आर्यन पांडे, नयनराज व कप्तान शुभम शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

चंबल की भी धांसू शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंबल ने पहले छह ओवर में ही 96 रन बनाकर बुंदेलखंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अपूर्व ने 19 गेंदों में अर्धशतक और कुल 33 गेंदों में 77 रन (6 चौके, 6 छक्के) ठोके। अंकुश ने भी 22 गेंदों में 42 रन (2 चौके, 3 छक्के) की तूफानी पारी खेली। बाद में पंकज शर्मा 14, शुभम शर्मा नाबाद 16, हरप्रीत सिंह 7 और अमन भदौरिया ने नाबाद 8 रन बनाकर चंबल की जीत में योगदान दिया। सौम्य पांडेय ने तीन विकेट लिए, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा सके।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button