किआ की 400 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें जल्द करेंगी एंट्री, Seltos Facelift और EV मॉडल्स की लॉन्च डिटेल्स आई सामने
Seltos Facelift: किआ भारत में अपनी नई कारों की रेंज लॉन्च करने जा रही है। इसमें EV सेगमेंट में क्लैविस और साइरोस ईवी शामिल हैं, जो 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती हैं। साथ ही सेल्टोस फेसलिफ्ट के अपडेटेड हाइब्रिड वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा। जानें पूरी जानकारी।

Seltos Facelift: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस रेस में अब किआ भी अपने नए इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल्स के साथ उतरने जा रही है। कंपनी अगले कुछ महीनों में 3 नई कारें भारतीय बाजार में पेश करेगी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
किआ जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी तीन नई कारों की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ एक अपडेटेड हाइब्रिड एसयूवी भी शामिल है। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए किआ अपने पॉपुलर मॉडल्स के ईवी वर्जन और नए हाइब्रिड सेटअप को भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आ रही है। कंपनी की अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार सड़कों पर देखा गया है। आइए जानते हैं किआ की आने वाली इन तीन कारों की पूरी जानकारी।
किआ क्लैविस ईवी | Kia Clavis EV
किआ भारतीय मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में क्लैविस ईवी के साथ डेब्यू करने जा रही है। यह कार अगले महीने यानी जुलाई 2025 में बाजार में बिक्री के लिए उतारी जाएगी। क्लैविस ईवी का डिजाइन काफी हद तक किआ की नई क्लैविस से मिलता-जुलता होगा।
यह इलेक्ट्रिक एमपीवी पहले ही देश की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी।
क्लैविस ईवी के आने से किआ को मिड-सेगमेंट इलेक्ट्रिक एमपीवी कैटेगरी में बड़ी बढ़त मिलने की उम्मीद है। यह कार उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अधिक रेंज और बेहतर स्पेस की तलाश कर रहे हैं। साथ ही इसके प्राइस सेगमेंट को लेकर भी बाजार में काफी चर्चा है।
किआ साइरोस ईवी | Kia Cyros EV
किआ अपनी पॉपुलर एसयूवी साइरोस के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इस ईवी को साल के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
साइरोस ईवी को भी हाल के महीनों में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भी एक बार फुल चार्ज पर लगभग 400 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है।
इसके साथ ही किआ साइरोस ईवी का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद कई इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा। माना जा रहा है कि किआ इस गाड़ी को आक्रामक कीमत पर लॉन्च कर सकती है, ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट | Kia Seltos Facelift
किआ अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन भी भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इस फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
कंपनी ने इस गाड़ी में कई बड़े बदलाव करने की योजना बनाई है। इसमें नया हाइब्रिड पावरट्रेन सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेल्टोस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसे स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।
ऐसे में नई सेल्टोस अपने सेगमेंट में ग्राहकों को बेहतर माइलेज और ज्यादा पावर देने वाली एक बड़ी पेशकश साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि यह फेसलिफ्ट मॉडल 2025 के अंत तक ग्लोबल डेब्यू करेगा और 2026 में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।
ईवी और हाइब्रिड सेगमेंट में बढ़ती कॉम्पिटिशन
भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। सरकार भी इस दिशा में कई योजनाएं चला रही है। ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार हो रहा है।
ऐसे में किआ की नई पेशकशें बाजार में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकती हैं। खासकर क्लैविस ईवी और साइरोस ईवी के आने से मिड-साइज इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
वहीं हाइब्रिड सेल्टोस से कंपनी उन ग्राहकों को आकर्षित करेगी जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सीमित रेंज के बजाय ज्यादा माइलेज और पेट्रोल इंजन के भरोसे को पसंद करते हैं।
ग्राहकों के लिए क्या होगा फायदा
किआ की इन तीनों अपकमिंग कारों का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। क्लैविस ईवी और साइरोस ईवी जैसी गाड़ियां उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं जो लंबी रेंज वाली किफायती इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं।
वहीं हाइब्रिड सेल्टोस ज्यादा माइलेज के साथ कम प्रदूषण और बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली कार होगी। इसके अलावा सभी कारों में लेटेस्ट फीचर्स और आधुनिक डिजाइन भी देखने को मिलेगा।
कब तक मिलेंगी ये गाड़ियां
क्लैविस ईवी को कंपनी जुलाई 2025 में लॉन्च करेगी। साइरोस ईवी के लिए 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत का अनुमान है। वहीं नई सेल्टोस फेसलिफ्ट को भी अगले साल यानी 2026 में भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।
कुल मिलाकर अगले एक साल में किआ की ये तीन कारें भारतीय बाजार में हलचल मचाने को तैयार हैं। ग्राहकों को अब इनके लॉन्च का इंतजार रहेगा।