350cc बाइक मार्केट में Royal Enfield Classic 350 का जलवा, बिक्री में 20% की बढ़ोतरी, बुलेट-हंटर को पीछे छोड़ा
Royal Enfield Classic 350 : मई 2025 में 350cc बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की। 20.39% सालाना ग्रोथ के साथ 28,628 यूनिट बिकीं। बुलेट 350, हंटर 350 और CB350 को पछाड़कर क्लासिक 350 फिर से बाजार में बेताज बादशाह बन गई है।

Royal Enfield Classic 350 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. 350cc बाइक सेगमेंट में ग्राहकों का प्यार हमेशा से बना रहा है। इस बार मई 2025 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा बिक्री की है। आइए जानते हैं इस सेगमेंट में किस बाइक की कितनी बिक्री हुई।
350cc सेगमेंट की बेताज बादशाह
भारतीय दोपहिया बाजार में 350cc सेगमेंट की बाइक्स का हमेशा से एक अलग ही क्रेज रहा है। युवाओं से लेकर अनुभवी राइडर्स तक, हर कोई इस कैटेगरी की बाइक्स को पसंद करता है। इस बार मई 2025 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री के मामले में फिर से नंबर 1 पोजिशन हासिल की है।
क्लासिक 350 की 20 प्रतिशत से ज्यादा ग्रोथ
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने इस बार 20.39 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 28,628 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। पिछले साल मई 2024 में इसी बाइक की 23,779 यूनिट्स बिकी थीं। यानी ग्राहकों में इस बाइक के प्रति बढ़ता रुझान साफ देखने को मिल रहा है।
बुलेट 350 की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ
बिक्री के लिहाज से दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही। इस बाइक ने 85.16 प्रतिशत की शानदार सालाना ग्रोथ के साथ 17,279 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल की तुलना में बुलेट की डिमांड में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
हंटर 350 की भी पकड़ मजबूत
तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने 15,972 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। इसमें 5.89 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। युवाओं के बीच इस बाइक की स्टाइलिश डिजाइन और किफायती दाम बड़ी वजह हैं।
मिटियोर 350 की बिक्री में मामूली गिरावट
चौथे नंबर पर रॉयल एनफील्ड मिटियोर 350 रही। इस बाइक की 7,697 यूनिट्स बिकीं। हालांकि इसमें 6.01 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज हुई। फिर भी यह अपनी कैटेगरी में एक मजबूत विकल्प बनी हुई है।
ट्रायंफ 400 का असरदार प्रदर्शन
पांचवें नंबर पर ट्रायंफ 400 बाइक ने 43.13 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 3,030 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इस बाइक ने बाजार में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है।
CB 350 की शानदार वापसी
छठवें नंबर पर होंडा CB 350 रही। इस बाइक ने 83.97 प्रतिशत की जबरदस्त सालाना बढ़ोतरी के साथ 2,410 यूनिट्स की बिक्री की। यह बाइक अब बाजार में एक बार फिर चर्चा में है।
जावा येज्दी बीएसए की गिरती बिक्री
सातवें नंबर पर जावा येज्दी बीएसए की बाइक्स रहीं। इनकी बिक्री में 21.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। कुल 1,965 यूनिट्स बिकीं।
हिमालयन 350 की कमजोर स्थिति
आठवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही, जिसकी 1,489 यूनिट्स बिकीं। इसमें 55.07 प्रतिशत की सालाना गिरावट देखी गई।
होंडा H’ness 350 की स्थिति
नौवें नंबर पर होंडा H’ness 350 रही। इसकी बिक्री में 34.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 1,281 यूनिट्स बिकीं।
केटीएम 390 की बढ़ती पॉपुलैरिटी
दसवें नंबर पर केटीएम 390 रही। इस बाइक ने 58.63 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ 239 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
350cc सेगमेंट में क्लासिक 350 का जलवा बरकरार
- इस पूरे आंकड़े से साफ है कि 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की लोकप्रियता अब भी बरकरार है। किफायती कीमत, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार लुक्स के चलते यह बाइक ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।
- बुलेट 350 और हंटर 350 भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जबकि CB 350 की वापसी भी उत्साहजनक रही है। हालांकि, कुछ बाइक्स की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली है।
- अगर आप भी 350cc सेगमेंट में नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इस समय सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
- 350cc बाइक्स की इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी लगातार नए अपडेट्स और फीचर्स के साथ अपने मॉडल्स को बाजार में उतार रही हैं। आने वाले महीनों में इस सेगमेंट में और भी प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है।