मर्सिडीज ने लॉन्च की खास SUV, नई G 63 में मिलेगा ओनर का नाम डैशबोर्ड पर, सिर्फ 30 यूनिट भारत में

Mercedes-AMG G 63 : मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय ग्राहकों के लिए सिर्फ 30 यूनिट वाला AMG G 63 कलेक्टर एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.30 करोड़ रुपए है। इसमें 585 bhp पावर वाला V8 इंजन, ओनर का नाम डैशबोर्ड पर कस्टमाइज करवाने की सुविधा और दो यूनिक कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Mercedes-AMG G 63 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. मर्सिडीज-बेंज ने भारत में एक ऐसी SUV लॉन्च की है, जो न केवल पावरफुल है बल्कि हर यूनिट ग्राहक के नाम से पर्सनलाइज की जा रही है। लिमिटेड एडिशन AMG G 63 SUV की कीमत 4.30 करोड़ रुपए है और इसकी सिर्फ 30 यूनिट ही बिक्री के लिए आई हैं।

भारतीय बाजार के लिए खास पेशकश

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी फ्लैगशिप SUV AMG G 63 का कलेक्टर एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसकी केवल 30 यूनिट ही भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। इसकी कीमत 4.30 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह पहली बार है जब मर्सिडीज ने भारतीय बाजार के लिए इतनी पर्सनलाइज और एक्सक्लूसिव पेशकश की है।

भारतीय ग्राहकों के लिए खास डिजाइन

इस SUV को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। G 63 कलेक्टर एडिशन को मर्सिडीज-बेंज इंडिया और मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया की टीमों ने मिलकर तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि यह SUV हाइपर-एक्सक्लूसिविटी और पर्सनलाइजेशन को दर्शाती है।

केबिन में मिलेगा ओनर का नाम

इस SUV को पर्सनल टच देने के लिए डैशबोर्ड के ग्रैब हैंडल पर ग्राहक अपना नाम कस्टमाइज करवा सकते हैं। यह फीचर इसे खास बनाता है और हर SUV को एक यूनिक पहचान देता है।

केबिन की शानदार लुक और आरामदायक इंटीरियर

SUV के अंदर का केबिन बेहद लग्जरी और प्रीमियम है। इसमें दिए गए हैं-

  • डुअल-टोन कैटालाना बेज और ब्लैक नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री
  • डैशबोर्ड पर ओपन-पोर नेचुरल वॉलनट वुड ट्रिम
  • कस्टम ग्रैब हैंडल पर मालिक का नाम
  • एडवांस ड्राइविंग कंट्रोल्स और AMG स्टाइलिंग

सिर्फ दो खास रंगों में उपलब्ध

यह SUV केवल दो यूनिक कलर ऑप्शन में मिलती है-

  • मिड ग्रीन मैग्नो– मानसून की हरियाली से प्रेरित
  • रेड मैग्नो– भारत की लौह-समृद्ध मिट्टी से प्रेरित

इन कलर में SUV का लुक बेहद शाही और खास बनता है। साथ ही SUV के साइड स्ट्रिप्स पर “One of Thirty” की गोल्डन लाइन दी गई है, जो इसे स्पेशल बनाती है।

एलॉय व्हील्स और एक्सटीरियर डिटेलिंग

इस एडिशन में गोल्ड फिनिश के 22-इंच के AMG स्पेक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इनके साथ ही SUV में नया डिजाइन लैंग्वेज, LED लाइटिंग और स्पेशल रियर स्पेयर व्हील कवर मिलता है जो इसकी एक्सक्लूसिव पहचान को दर्शाता है।

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

मर्सिडीज-AMG G 63 में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है।

  • इंजन पावर: 585 bhp
  • टॉर्क: 850 Nm
  • माइल्ड-हाइब्रिड पावर सपोर्ट: अतिरिक्त 22 bhp
  • ट्रांसमिशन: 9-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT)
  • ड्राइव सिस्टम: 4MATIC (ऑल-व्हील ड्राइव)
    यह SUV मात्र 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इसे सुपरकार जैसी परफॉर्मेंस वाली SUV बनाता है।

कीमत और बुकिंग जानकारी

इस स्पेशल SUV की कीमत रेगुलर G 63 से लगभग 66 लाख रुपए ज्यादा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.30 करोड़ रुपए तय की गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी साल 2025 की चौथी तिमाही से शुरू होगी।

क्यों खरीदें ये लिमिटेड एडिशन SUV?…

  • एक्सक्लूसिविटी: सिर्फ 30 यूनिट पूरे भारत में
  • पर्सनलाइजेशन: ओनर के नाम के साथ कस्टम डैशबोर्ड
  • कलर थीम: भारत की संस्कृति और प्रकृति से प्रेरित
  • AMG परफॉर्मेंस: 585 bhp और 4.4 सेकंड में 0-100 की रफ्तार
  • लक्जरी और रफनेस का संगम: शहर की सड़कों से लेकर ऑफ-रोड ट्रैक तक

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button