Property Tax Discount: MP में 31 जुलाई तक संपत्ति और जलकर के एडवांस पेमेंट पर 6% डिस्काउंट

Property Tax Discount: नगर निगम ने एडवांस कर जमा करने की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब एडवांस टैक्स पेमेंट पर सवा 6 और जलकर में 6% की छूट मिलेगी।

Property Tax Discount: उज्ज्वल प्रदेश, इंदौर. शहरवासी को बड़ी राहत देते हुए नगर निगम ने एडवांस कर जमा करने की तारीख एक माह आगे बढ़ा दी है। मध्य प्रदेश (MP) में अब 31 जुलाई तक एडवांस पेमेंट (Advance payment) करने वालों को संपत्तिकर (Property) में सवा 6 और जलकर (Water Tax) में 6% की छूट (Discount) मिलेगी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एडवांस कर जमा करने की तारीख एक माह आगे बढ़ाने की पुष्टि की है। अवकाश के दिनों में भी करों का भुगतान किया जा सकेगा। शनिवार, रविवार को भी निगम के कैश काउंटर खुले रहेंगे।
क्यों बढ़ी तारीख?

नगर निगम प्रतिवर्ष एडवांस कर जमा करने वालों को संपत्तिकर और जलकर में छूट देता है। इस वर्ष एडवांस कर जमा कर छूट लेने की अंतिम तिथि 30 जून थी, लेकिन पोर्टल की गड़बड़ी की वजह से लोग करों का भुगतान ही नहीं कर पा रहे थे। महापौर भार्गव ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए हमने एडवांस कर जमा करने की तारीख एक माह बढ़ाने का निर्णय लिया है। 8 मई तक बंद ही था पोर्टल निगम का ई-नगर पालिका पोर्टल 8 मई को ही चालू हुआ है। इसके पहले पोर्टल बंद होने से निगम में कोई कर जमा ही नहीं हुआ। आठ मई को पोर्टल चालू होने के बाद भी आंकडों को लेकर कई परेशानियां आ रही हैं।

अपर आयुक्त एनएन पांडे के मुताबिक अब तक निगम को लगभग 87 करोड़ रुपये राजस्व मिल चुका है। इसमें संपत्तिकर के रूप में मिले 68 करोड़ रुपये शामिल हैं। शेष राशि जलकर और कचरा संग्रहण शुल्क के हैं। शहर में पांच लाख से ज्यादा संपत्तियां हैं। अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग अपने संपत्ति कर का एडवांस भुगतान कर चुके हैं।
महापौर ने क्या कहा?

पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, इंदौर) के अनुसार, एक माह बढ़ा दी है अंतिम तिथि नागरिकों की परेशानी को देखते हुए एडवांस कर जमा करने की अंतिम तिथि एक माह आगे बढ़ा दी है। अब नागरिक 31 जुलाई तक एडवांस कर जमा कर छूट का लाभ ले सकते हैं।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button