Ukraine- Russia War: यूक्रेन के F-16 को रूस ने किया नस्तनाबूत, पायलट की मौत

Ukraine- Russia War के बीच रविवार को रूस ने यूक्रेन पर भीषण मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। वहीं इस हमले में यूक्रेन का एक F-16 लड़ाकू विमान नष्ट हो गया और पायलट की जान भी चली गई हैं।

Ukraine- Russia War: उज्जवल प्रदेश, कीव. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रविवार तड़के रूस ने यूक्रेन पर भीषण मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। इस हमले में यूक्रेन का एक F-16 लड़ाकू विमान नष्ट हो गया और पायलट की जान चली गई। यह जानकारी यूक्रेनी सेना ने दी है। आपको बता दें कि यह वही फाइटेर जेट है जिसे अमेरिका से पाकिस्तान ने खरीदा है। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन में करीब 500 प्रकार के हवाई हथियारों से रातभर हमला बोला। उनमें ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं।

यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि पायलट ने सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराया, लेकिन आखिरी को गिराते वक्त उसका विमान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और वह नीचे गिरने लगा। वायुसेना ने कहा, “पायलट ने सभी ऑनबोर्ड हथियारों का इस्तेमाल कर सात हवाई लक्ष्यों को गिराया। आखिरी लक्ष्य पर हमला करते समय उसका विमान क्षतिग्रस्त हुआ और तेजी से ऊंचाई खोने लगा।” पायलट ने आबादी वाले क्षेत्र से विमान को दूर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह समय रहते इजेक्ट नहीं कर पाए और उनकी मृत्यु हो गई।

तीसरी बार F-16 का नुकसान

यह रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान तीसरा मौका है जब यूक्रेन का F-16 विमान नष्ट हुआ है। गौरतलब है कि अमेरिका और सहयोगी देशों ने हाल ही में यूक्रेन को ये उन्नत फाइटर जेट्स प्रदान किए थे।

किस-किस क्षेत्र में हुए हमले?

हमलों की चपेट में ल्वीव, पोल्टावा, मायकोलाइव, डनिप्रोपेट्रोव्स्क और चेरकासी जैसे शहर आए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कई रिहायशी इमारतें और बुनियादी ढांचा प्रभावित हुआ है। कम से कम 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यूक्रेनी सेना के अनुसार रूस ने कुल 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें दागीं। यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने 211 ड्रोन और 38 मिसाइलें मार गिराईं।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »
Back to top button