DA Hike 2025: महंगाई भत्ते में होगी 4% की बढ़ोतरी, जानें डिटेल

DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। इस बार जुलाई से दिसंबर तक महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है।

DA Hike 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जुलाई 2025 में डियरनेस अलाउंस (DA) में बढ़ोतरी की बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। मई 2025 के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़कर 144 पर पहुंच गया है। मार्च, अप्रैल और मई—तीनों महीनों में सूचकांक में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च में यह 143 था, अप्रैल में 143.5 था, जो मई में 144 हो गया है। इस वृद्धि को देखते हुए, विशेषज्ञों का अनुमान है कि जुलाई से DA 3% से 4% तक बढ़ सकता है।

अभी कितना है DA और कब होगी घोषणा?

इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का DA 55% है। अंतिम फैसला जून 2025 के AICPI-IW डेटा के आधार पर लिया जाएगा, जो अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होगा। अगर जून के आंकड़े में 0.5 अंक की और वृद्धि (DA Hike 2025) होती है और सूचकांक 144.5 पर पहुंच जाता है, तो पिछले 12 महीनों का औसत बढ़कर 144.17 हो जाएगा। सातवें वेतन आयोग के फॉर्मूले के हिसाब से इसका सीधा असर DA पर पड़ेगा, और DA बढ़कर 59% तक पहुंच सकता है यानी 4% की संभावित बढ़ोतरी।

सरकार आमतौर पर यह घोषणा सितंबर या अक्टूबर में करती है और बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू होता है। इस बार भी त्योहारी सीजन के दौरान दिवाली के आसपास DA बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है।

DA कैसे होता है कैलकुलेट?

महंगाई भत्ता (DA Hike 2025) हर छह महीने में AICPI-IW के औसत आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। इसके लिए 7वें वेतन आयोग का फॉर्मूला अपनाया जाता है:

DA (%) = [(12 महीनों का औसत CPI-IW) – 261.42] ÷ 261.42 × 100

यह फॉर्मूला महंगाई और जीवन यापन की लागत के हिसाब से कर्मचारियों के वेतन में राहत देने के लिए बनाया गया है। फिलहाल जनवरी से मई तक के आंकड़े DA में कम से कम 3% की बढ़ोतरी का संकेत दे रहे हैं। जून का डेटा इस अनुमान को अंतिम रूप देगा।

8th Pay Commission की तैयारी और संभावित देरी

दिलचस्प बात यह है कि जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए होने वाली DA बढ़ोतरी, सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत आखिरी होगी। आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का ऐलान जनवरी 2025 में हो चुका है, लेकिन अभी तक इसके चेयरमैन, मेंबर्स और Terms of Reference की घोषणा नहीं हुई है। संभावना है कि यह प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी होनी थी, लेकिन फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

अगर वेतन आयोगों के इतिहास पर नजर डालें तो नई सिफारिशें लागू होने में औसतन 18 से 24 महीने का वक्त लगता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 8वें वेतन आयोग (DA Hike 2025) की सिफारिशें 2027 तक लागू हो सकती हैं। तब तक केंद्रीय कर्मचारी मौजूदा बेसिक पे के साथ DA बढ़ोतरी का फायदा उठाते रहेंगे।

एरियर के साथ मिलेगा लाभ

हालांकि 8वें वेतन आयोग (DA Hike 2025) में देरी होगी, लेकिन इसका लाभ 1 जनवरी 2026 से लागू मानते हुए दिया जाएगा। सरकार नई सिफारिशें लागू होने पर वेतन और पेंशन में हुए बदलाव का एरियर भी कर्मचारियों को देगी। यानी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन और एरियर की मोटी रकम एकसाथ मिलने की पूरी संभावना है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button