सनी देओल ने फिल्म ‘Ramayan’ पर किया बड़ा खुलासा, इंट्रोडक्शन वीडियो पर लिखा खूबसूरत कैप्शन

फिल्म ‘Ramayan’ के मेकर्स ने जब से फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया है तब से ही ये चर्चा में आ गया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर स्पेशल नोट में सनी देओल ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है।

Ramayan: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. फिल्म ‘रामायण’ के मेकर्स ने जब से फिल्म का इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया है तब से ही ये चर्चा में आ गया है। वीडियो का विजुअल इफेक्ट्स लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर भगनान राम, एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता, सनी देओल को हनुमान, यश रावन और रवि दुबे को लक्ष्मण की भुमिका में नजर आने वाले हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया स्पेशल नोट

वहीं, इस इंट्रोडक्शन वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं खुद को धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे उस महान कथा का हिस्सा बनने का अवसर मिला, जिसने पीढ़ियों की सोच और संस्कृति को आकार दिया है।’

अपने पोस्ट में सनी देओल ने आगे लिखा, ‘नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ की दिव्य दुनिया में आपका स्वागत है। ये राम और रावण के बीच की वो अमर गाथा है, जिसने हर युग को प्रेरित किया है। इस आध्यात्मिक यात्रा पर चलने और इसे आप सभी के साथ साझा करने का सौभाग्य मिला है, इसके लिए दिल से आभारी हूं। आइए हम सब मिलकर इस पवित्र कथा के साक्षी बनें और इस क्षण का साथ मिलकर जश्न मनाएं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

बता दें कि इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस साई पल्लवी के अलावा सनी देओल , यश , रवि दुबे भी मुख्य भुमिका में नजर आने वाले हैं। सनी देओल हनुमान के किरदार में हैं। नहीं यश रावण के रोल में हैं। रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं। वहीं, शूर्पणखा के रोल में रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। काजल अग्रवाल मंदोदरी बनी हैं। लारा दत्ता कैकई के रोल में हैं। साल 2026 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा। वहीं दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा।

 

 

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button