Marathi Language Dispute: भाषा विवाद ने पकड़ा तूल, नितेश राणे का ठाकरे ब्रदर्स पर तीखा हमला

Marathi Language Dispute: ठाकरे भाइयों की पार्टी के सदस्यों ने महाराष्ट्र में मराठी बोलने वाले दुकानदारों से मारपीट की। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से माफी भी मांगी। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने इस घटना के बाद इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा से जोड़ा है। उन्हें ठाकरे भाइयों से कहा कि मुसलमानों से मराठी बुलवाकर दिखाएं।

Marathi Language Dispute: उज्जवल प्रदेश डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर गरमा गया है। मराठी न बोलने पर दुकानदार की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस घटना ने राज्य में भाषा और धर्म के मुद्दे को हवा दे दी है।

दुकानदार से जबरन मराठी बुलवाने की कोशिश, मना करने पर मारपीट

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार से जबरन मराठी (Marathi Language Dispute) में बात करने को कहा। दुकानदार के इंकार करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र में विरोध और नाराजगी की लहर दौड़ गई।

नितेश राणे का ठाकरे भाइयों पर हमला

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र सरकार (Marathi Language Dispute) में मंत्री नितेश राणे ने इसे गरीब हिंदुओं पर हमला बताया। उन्होंने कहा, “जो दोषी हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। जिन लोगों ने हिंदुओं के खिलाफ हाथ उठाया है, उनकी सरकार कार्रवाई करेगी।”

ठाकरे भाइयों को खुली चुनौती देते हुए राणे ने कहा, “अगर इतनी ही हिम्मत है तो ठाकरे बंधु जाकर नल बाजार, भिंडी बाजार, मोहम्मद अली रोड और मुमरा में मुसलमानों से मराठी में बात करने को कहें। वहां कोई मराठी नहीं बोलता, सिर्फ उर्दू चलती है। क्या कोई जावेद अख्तर से कहता है कि वे मराठी में शायरी करें?”

Marathi Language Dispute: हिंदुओं को टारगेट करने का आरोप

राणे ने तीखे शब्दों में कहा कि सिर्फ गरीब हिंदुओं को निशाना बनाना बंद किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे बंधु हिंदुत्व के नाम पर दोहरा रवैया अपना रहे हैं। “जब मुसलमानों की बारी आती है तो सब चुप रहते हैं, लेकिन हिंदुओं पर हाथ उठाते हैं,” राणे ने कहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मराठी भाषा की आड़ में कुछ लोग हिंदू राष्ट्र को तोड़ने और कट्टरपंथी संगठनों का समर्थन करने का काम कर रहे हैं।

सरकार की ‘तीसरी आंख’ खोलने की चेतावनी

नितेश राणे ने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र की सरकार हिंदुत्व विचारधारा की सरकार है और यदि कोई इस तरह की हरकतें (Marathi Language Dispute) करेगा तो सरकार भी अपनी ‘तीसरी आंख’ खोलने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि पूरा मराठी समाज और व्यापारी वर्ग इस घटना के खिलाफ खड़ा है।

Marathi Language Dispute: व्यापारियों में नाराजगी, मीरा रोड में बंद

घटना के विरोध में व्यापारियों ने भी कड़ा ऐतराज जताया है। मीरा रोड व्यापारी संघ ने दुकानदार की पिटाई के विरोध में गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारी संगठनों ने साफ कहा है कि इस तरह की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Back to top button