GADKARI बोले-प्रतिबंधित वाहनों और अवैध होर्डिंग के कारण हो रहे एक्सीडेंट, सख्ती से हटाएं

GADKARI ने एक्सप्रेसवे और एक्सेस कंट्रोल सड़कों की मेन कैरिजवे में बाइक और ऑटो के घुसने पर आक्रोश जताया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुलिस से इन्हें सख्ती से हटाने के निर्देश दिए हैं।

GADKARI: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में एक्सप्रेसवे और एक्सेस कंट्रोल सड़कों की मेन कैरिजवे में बाइक और ऑटो तथा अन्य प्रतिबंधित वाहनों (Banned Vehicles) के घुसने के कारण (Due) हादसे (Accidents) होते हैं। इससे चिंतित केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (GADKARI) ने दिल्ली पुलिस से सख्ती करने को कहा है। गडकरी ने इन सड़कों पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर पहले से लागू प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने को कहा है।

होर्डिंग और अवैध विज्ञापन हटाएं

एक रिपोर्ट के मुताबिक गडकरी ने एमसीडी (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली) से कहा है कि नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से होर्डिंग (Hoardings) और अवैध विज्ञापन हटाएं (Remove) जाएं क्योंकि इनसे चालकों का ध्यान भटकता है जो जानलेवा हो सकता है। गडकरी ने 4 जून को एलजी वीके सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्देश दिए थे। इस सप्ताह जारी किए गए मीटिंग के मिनट्स के मुताबिक एनएचएआई और हाईवे मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात को उठाया कि बदरपुर एलिवेटेड हाईवे पर दो और तिपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित है, जिसका नोटिफिकेशन 16 फरवरी को जारी किया गया था। इसी तरह जनवरी 2021 में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इन वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था। दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका एक्सप्रेस वे के लिए जनवरी 2024 में आदेश निकाला गया था।

प्रतिबंधित वाहनों से कई हादसे

गडकरी ने यह निर्देश ऐसे समय पर दिया है जब इन हाईवे और एक्सप्रेस वे पर प्रतिबंधित वाहनों के प्रवेश की वजह से कई हादसे सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि साइनेज और नियमों के बावजूद प्रतिबंध में ढिलाई हो रही है। गडकरी ने कहा कि हाई स्पीड सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए अनुशासन बहुत अहम है। उन्होंने कहा उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने का डर इसे रोक सकता है और पुलिस को इसका अनुपालन कराना है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button