Ujjain NEWS: प्रतिबंधित मार्ग पर घुसा मोहर्रम का जुलूस, बैरिकेड्स गिराए, पुलिस ने किया तितर-बितर, देखें Viral Video
Ujjain NEWS: मोहर्रम के रविवार रात में निकले जुलूस के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल, कुछ लोग घोड़ा लेकर प्रतिबंधित बैरिकेड्स मार्ग की ओर जाने लगे थे। रोकने पर नहीं रूके। कुछ लोगों ने बैरिकेड्स गिरा दिए।

Ujjain NEWS: उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में रविवार रात में निकले मोहर्रम (Muharram Procession) के जुलूस के दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। दरअसल, कुछ लोग घोड़ा लेकर बैरिकेड्स लगाकर प्रतिबंधित (Prohibited) किए गए मार्ग (Route) की ओर जाने लगे थे। पुलिस के रोकने पर भी नहीं रूके। इस दौरान कुछ लोगों ने बैरिकेड्स (Barricades) गिरा दिए (Demolished)।
बैरिकेड्स गिरने से 2 पुलिसकर्मी चोटिल
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया- जुलूस के लिए पिछले 10 दिन से आयोजकों के साथ कंट्रोल रूम और थाना स्तर पर बैठक की गई थी। सभी को निर्धारित रूट पर जाने के लिए पाबंद किया था। बैठक के मिनिट्स पर सभी ने हस्ताक्षर किए थे। बैरिकेड्स तोड़कर उन्होंंने अब्दालपुरा की ओर जाने का प्रयास किया। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को बैरिकेड्स गिरने से चोट भी लगी। वहां उपस्थित भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस हल्का बल का प्रयोग किया है।
यहां देखें Viral Video
उज्जैन से मुहर्रम जुलूस में मुस्लिमों की हिंसा
जुलूस में शामिल भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए और जबरन घुसने की कोशिश की
आयोजक अन्य लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज
पुलिस ने अब्दुल के पिछवाड़े पर बजाए लठ
अब कल मोहन यादव का चलेगा बुलडोजर pic.twitter.com/k32ozDcTbq
— Tiger Raja Satire (@TigerRajaSinggh) July 6, 2025
आयोजक पर दर्ज की FIR
पुलिस ने आयोजक इरफान खान के खिलाफ जीवाजीगंज थाने पर एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा। एसपी शर्मा ने कहा कि आयोजक के खिलाफ गलत दिशा में जाना, लोक सेवक के आदेश का पालन नहीं करने, लोक सेवक का काम रोकना सहित चार धाराएं 191,192, 132 और 128 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब हल्का बल प्रयोग किया तो आयोजक वहां पर अपना घोड़ा ताजिया छोड़कर भाग गए।
650 पुलिसकर्मी किए थे तैनात
रविवार को इमामबाड़े से मोहर्रम का जुलूस निकला था। शहर भर में ‘या हुसैन’ की सदाएं गूंज उठीं। जुलूस की सुरक्षा के लिए 650 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिस ने ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की। जुलूस गीता कॉलोनी स्थित बड़े साब के इमामबाड़े से शुरू हुआ था। यह निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, तोपखाना होते हुए आगे बढ़ा। इसके बाद लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर और कमरी मार्ग से होकर इमामबाड़े पर पहुंचा।