लंबी रेंज के साथ अब किफायती बनी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV, BE6 और XEV 9e के मिड वैरिएंट में 79kWh बैटरी का विकल्प

Mahindra BE6 EV: महिंद्रा ने BE6 और XEV 9e के पैक टू लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमतें घटा दी हैं। अब ये मॉडल 79kWh बैटरी के साथ मिल रहे हैं, जो पहले केवल टॉप वैरिएंट में ही था। नई कीमतों के साथ ये SUV अब 4 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं, जिससे ग्राहक को लंबी रेंज और बचत दोनों मिल रही है।

Mahindra BE6 EV: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे बेहतर है। महिंद्रा ने BE6 और XEV 9e के लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत में 4 लाख रुपये तक की कटौती की है। अब ये SUV ज्यादा रेंज और बेहतर कीमत दोनों के साथ उपलब्ध हैं।

कीमत में बड़ी कटौती

महिंद्रा ने अपनी दो प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV, BE6 और XEV 9e के लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। अब ये वैरिएंट करीब 4 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं, जिससे ये गाड़ियां इलेक्ट्रिक SUV की रेस में और भी प्रतिस्पर्धी बन गई हैं।

मिड वैरिएंट में भी अब लॉन्ग रेंज

अब तक 79kWh की बड़ी बैटरी केवल BE6 और XEV 9e के टॉप पैक थ्री वैरिएंट में ही मिलती थी। लेकिन अब कंपनी ने यह बैटरी पैक मिड पैक टू वैरिएंट में भी उपलब्ध करा दिया है। इससे उन ग्राहकों को लाभ मिलेगा जो लंबी रेंज तो चाहते हैं लेकिन टॉप-एंड फीचर्स की जरूरत नहीं है।

दोनों SUV के नए वैरिएंट की कीमत

महिंद्रा ने BE6 और XEV 9e के पैक टू वैरिएंट की नई कीमतें रुपए में इस प्रकार तय की हैं-

मॉडल  79kWh वैरिएंट अंतर 59kWh वैरिएंट
BE6 23.5 लाख 1.6 लाख 21.9 लाख
XEV 9e 26.5 लाख 1.6 लाख 24.9 लाख

टॉप वैरिएंट से लाखों रुपए सस्ते

ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अब BE6 पैक टू लॉन्ग रेंज वैरिएंट टॉप पैक थ्री वैरिएंट से 3.4 लाख रुपये और XEV 9e का लॉन्ग रेंज पैक टू वैरिएंट 4 लाख रुपये सस्ता है। यानी लंबी रेंज पाने के लिए अब अतिरिक्त फीचर्स पर खर्च करने की जरूरत नहीं है।

रेंज में भी बड़ा अंतर

  • BE6 लॉन्ग रेंज वैरिएंट अब 683 किलोमीटर की दावा की गई रेंज देता है, जो कि इसके 59kWh बैटरी वाले संस्करण से 126 किलोमीटर ज्यादा है।
  • वहीं XEV 9e लॉन्ग रेंज वैरिएंट 656 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जो कि छोटे बैटरी पैक वाले वैरिएंट से 114 किलोमीटर अधिक है।

डिलीवरी कब से होगी

महिंद्रा ने अब तक केवल टॉप वैरिएंट की डिलीवरी शुरू की थी, लेकिन अब BE6 और XEV 9e के मिड पैक टू वैरिएंट की डिलीवरी जुलाई 2025 के अंत से शुरू की जाएगी। इससे ज्यादा ग्राहक इन नए विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे।

बुकिंग ग्राहकों के लिए मौका

अगर आपने पहले से ही BE6 या XEV 9e का कोई वैरिएंट बुक किया हुआ है, तो आपके पास अब अपने ऑर्डर को नए 79kWh पैक टू वैरिएंट में अपग्रेड करने का भी विकल्प होगा। यह ऑफर कंपनी द्वारा सभी वेटिंग ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

किस तरह के ग्राहकों को मिलेगा फायदा

  • जो ग्राहक लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, उनके लिए यह वैरिएंट सबसे बेहतर हैं क्योंकि इन्हें बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • जो ग्राहक बजट में रहते हुए अच्छी रेंज चाहते हैं, उनके लिए अब टॉप वैरिएंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    कॉर्पोरेट या फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी ये वैरिएंट बेहतर साबित हो सकते हैं क्योंकि उनमें अब किफायती कीमत पर बेहतर रेंज उपलब्ध है।

इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज

महिंद्रा का यह कदम टाटा, हुंडई और एमजी जैसी कंपनियों को सीधी चुनौती देता है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कीमत और रेंज दोनों प्रमुख फैक्टर हैं, और महिंद्रा ने इन दोनों मोर्चों पर अपने मॉडल्स को और मजबूत बना लिया है।

पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर

लंबी रेंज वाले वाहन बार-बार चार्ज नहीं करने पड़ते, जिससे ऊर्जा की खपत कम होती है और यह पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। इसके अलावा, महिंद्रा के ये मॉडल ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से भी उपयुक्त हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button