Wimbledon में जोकोविच को चीयर करते नजर आए Virat-Anushka, सोशल मीडिया पर लगी आग
Virat-Anushka: विराट कोहली इन दिनों पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में हैं और इंग्लैंड सीरीज के बीच भारत का मैच देखने के बजाय विंबलडन में टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते नजर आए। विंबलडन के बाद स्टार स्पोर्ट्स को दिया गया उनका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat-Anushka: उज्जवल प्रदेश डेस्क, लंदन. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच विराट का क्रिकेट स्टेडियम में नहीं बल्कि विंबलडन में दिखना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। कोहली विंबलडन में टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच को चीयर करते नजर आए और उनके साथ तस्वीरें भी साझा कीं।
जोकोविच की तारीफ में विराट ने लिखा “ग्लैडिएटर”
विराट कोहली (Virat-Anushka) ने नोवाक जोकोविच के लिए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए उन्हें “ग्लैडिएटर” कहा और स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में विंबलडन में बुलाने के लिए शुक्रिया अदा किया। बता दें कि इस मुकाबले में जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को हराकर 16वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अब वह अपने आठवें विंबलडन खिताब से महज तीन जीत दूर हैं।
देखे विडिओ:
VIRAT KOHLI INTERVIEW AT THE WIMBLEDON. ❤ #ViratKohli pic.twitter.com/HJNyNwcAHQ
— Vaishnav Sharan Sharma (@VaishnavSharan7) July 8, 2025
फैंस ने कोहली को किया ट्रोल, सपोर्ट की उम्मीद
इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में फैंस विराट कोहली (Virat-Anushka) से उम्मीद कर रहे थे कि वह मैदान में आकर टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाएंगे। लेकिन उनकी जगह विंबलडन में दिखने पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस ने कहा कि कोहली को युवा भारतीय टीम के साथ खड़े रहना चाहिए।
लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी की उम्मीद
अब सबकी नजरें 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट पर हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली (Virat-Anushka) इस मुकाबले में टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे और ड्रेसिंग रूम में अपनी मौजूदगी से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।