बड़ा ट्रेन हादसा! Garib Rath Train से उठने लगा धुआं, चलती ट्रेन से कूदे यात्री

Garib Rath Train: दिल्ली से रांची जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार यात्रियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन के बोगी से अचानक धुआं उठने लगा। बता दें, 35 मिनट तक रुकी हुई थी ट्रेन।

Garib Rath Train: उज्जवल प्रदेश, रांची. दिल्ली से रांची जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12878) में सवार यात्रियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन की जी-5 बोगी से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख यात्री घबरा गए और चलती ट्रेन से कूद गए।

यह हादसा (Garib Rath Train) गाजियाबाद और खुर्जा के बीच हुआ। ट्रेन की जी-5 बोगी से अचानक धुआं उठता देख यात्री घबरा गए और चलती ट्रेन से अपने सामान के साथ कूद गए जिससे उन्हें गंभीर चोटें लगी है। टीटी ने गार्ड और लोको पायलट को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। ट्रेन रुकने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने कोच की जांच की।

इस दौरान लगभग 35 मिनट तक डरे और सहमे यात्री (Garib Rath Train) पटरी के किनारे खड़े रहे। कोच में आई खराबी को ठीक कर लिया गया जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन में बैठे।

धुआं उठता देख घबराए लोग

घटना के बारे में एक यात्री ने फोन पर बताया कि दिल्ली-रांची गरीब रथ (ट्रेन संख्या 12878) दिल्ली से अपने निर्धारित समय शाम 4:10 बजे रवाना हुई। ट्रेन जब गाजियाबाद-खुर्दा के बीच शाम 5:30 बजे पहुंची, तो यात्रियों ने बोगी संख्या जी-5 में धुआं उठते देखा। इससे पैसेंजर घबरा गये, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने इसकी जानकारी बोगी में मौजूद टीटी को दी।

टीटी ने गार्ड और लोको पायलट को दी जानकारी

वहीं, टीटी ने मामले की जानकारी गार्ड और लोको पायलट को दी। इसके बाद ट्रेन की गति धीमी हुई। लेकिन यात्रियों में अनहोनी होने का डर इतना बढ़ गया कि लोग अपने-अपने सामान के साथ ट्रेन पूरी तरह रुकने से पहले ही कूदने लगे। इस दौरान गिरने की वजह से कई लोग चोटिल भी हुए। गनीमत रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यात्रियों को खराबी के बारे में नहीं दी सूचना

ट्रेन के रुकने पर रेलकर्मियों ने जांच की, लेकिन खराबी के बारे में यात्रियों को कोई जानकारी नहीं दी गयी। इस दौरान यात्री डर की वजह से पटरी के आसपास ही खड़े रहे। करीब 35 मिनट बाद यात्रियों को फिर से उसी बोगी में बैठने के लिए कहा गया। साथ ही यह भी बताया गया कि गड़बड़ी दुरुस्त कर दी गयी है। इसे लेकर सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

 

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button