ट्रेन में स्टंट कर रही थी बेटी, मां ने देखा तो जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की ट्रेन के गेट पर खड़े होकर वीडियो बना रही थी वहीं उसी समय उसकी मम्मी आ जाती है और देखकर गुस्सा हो जाती है और फिर क्या था वह अपनी बच्ची को धड़ा धड़ थप्पड़ जड़ने लगती है।
पापा की परी को मां ने कूटा
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत देखा जा रहा है. इसमें एक लड़की चलती ट्रेन के खुले दरवाजे पर खड़ी होकर खतरनाक हरकतें कर रही है, ताकि लोग उसका वीडियो देखें. ये बिलकुल उन स्टंट्स जैसा है जो कई सोशल मीडिया स्टार्स करते हैं. तभी उसकी मां आती है, उसे जल्दी से पीछे खींचती है और उसके ऐसे खतरनाक काम करने पर ऑन कैमरा उसे कई सारे चांटे जड़ देती है. यह देखकर ट्रेन के दरवाजे पर बैठा शख्स भी वहां से जान बचाकर निकल लेता है.
देखें Viral Video
लड़की ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर बना रही थी रील, जब उसकी मां ने देखा तो बजा दिया बैंड 😄 pic.twitter.com/zzlaqbU3p4
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 9, 2025
वीडियो में, मां को अपनी बेटी को सरेआम थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. थप्पड़ मारने के बाद लड़की डर कर माफी मांगने लगती है. इस दृढ़ व्यवहार को दर्शकों ने सराहा है. कई लोगों का कहना है कि मां ने यह कदम बेटी की सुरक्षा और भविष्य के लिए जिम्मेदारी से उठाया है, ताकि आगे कोई बड़ा नुकसान न हो.
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को Rupali Gautam नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा…ऐसी मां हर किसी को मिले. एक और यूजर ने लिखा….पापा की परी मां के हाथों धरी गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा… ऐसे छपरी औलादों से सबसे पहले फोन और कैमरा छीन लेना चाहिए, घर से निकाल दो अक्ल ठिकाने आ जाएगी.