Guna News: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ली जर्जर स्कूल की सुध, टपरे में चल रही कक्षाओं पर लिया संज्ञान, जल्द बनेगा नया भवन

Guna News: गुना जिले के बमोरी विकासखंड के ग्राम सांगई स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, मारकी महू में बच्चों को वर्षों से टपरे के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी।

Guna News: उज्जवल प्रदेश, गुना. गुना जिले के बमोरी विकासखंड के ग्राम सांगई स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, मारकी महू में बच्चों को वर्षों से टपरे के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही थी। जर्जर भवन, टपकती छत और गिरता प्लास्टरइन हालातों में शिक्षा का अधिकार महज़ एक औपचारिकता बनकर रह गया था। लेकिन अब तस्वीर बदलने वाली है।

जैसे ही इस विद्यालय की बदहाल स्थिति और बच्चों की दयनीय परिस्थितियों की जानकारी केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली, उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

बेंगलुरु प्रवास पर होने के बावजूद सिंधिया ने समय और दूरी की परवाह किए बिना गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को फोन कर विद्यालय भवन निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगले एक-दो दिनों में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

गौरतलब है कि यह विद्यालय पिछले तीन वर्षों से अत्यंत जर्जर स्थिति में था। बरसात में छत से पानी टपकता था और प्लास्टर गिरने का खतरा बना रहता था, जिससे बच्चों को टिन-तिरपाल के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। यह ढांचा न तो सुरक्षित था और न ही शिक्षा के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करता था।

सिंधिया की त्वरित पहल ने न केवल प्रशासन को हरकत में ला दिया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सजग, संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में यह विद्यालय न केवल एक सुरक्षित भवन में संचालित होगा, बल्कि शिक्षा का एक गरिमामय केंद्र बनेगा।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button