Viral Video: घर की दीवार पर रेंगता दिखा विशालकाय कनखजूरा, डर से कांपने लगे लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीवार पर रेंगता दिखा कई फीट लंबा कनखजूरा, हजारों पैरों वाला डरावना नज़ारा देख कांप उठे लोग।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है। आज ऐसा ही एक वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए है शायद इसे देखकर आपको यकीन न हो की ऐसा भी होता है क्या। हम बात कर रहे है एक विशालकाय कनखजूरे की।
वैसे तो अक्सर आपने बाथरूम, किचन या नालियों के पास छोटे कनखजूरे रेंगते हुए देखे होंगे। वो भी इतने अजीब और घिनौने लगते हैं कि लोग तुरंत मुंह बना लेते हैं या उन्हें भगाने लगते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जो कनखजूरा नजर आया है, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं।
कई फीट लंबा और सैकड़ों पैरों वाला कनखजूरा
इस वायरल वीडियो में एक विशालकाय कनखजूरा दिखाई दे रहा है, जो किसी घर की दीवार पर चिपका हुआ है। इसकी लंबाई कई फीट में बताई जा रही है और इसका शरीर हजारों पैरों से ढंका हुआ है। जैसे ही ये रेंगता है, उसकी हरकतें बेहद डरावनी और असामान्य लगती हैं।
यहां देखें Viral Video
View this post on Instagram
वीडियो देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
उत्तरी कर्नाटक में इस जीव को जरी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि इसे देखकर काफी डर लग रहा, तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है चाइना वाले तुम इसे खाकर दिखाओ। वहीं कई यूजर का ये कहना है कि इस तरह का इतना बड़ा कनखजूरा वे पहली बार देख रहे हैं।