एमपी के DM साहब के गुस्से वाला Viral Video आया सामने, छात्र को घसीटकर बरसाऐं कई थप्पड़
Viral Video: मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि भिंड जिले के मजिस्ट्रेट ने एक परीक्षा के दौरान एक छात्र पर थप्पड़ बरसा दिए।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि भिंड जिले के मजिस्ट्रेट और आईएएस ऑफिसर संजीव श्रीवास्तव ने एक परीक्षा के दौरान एक छात्र पर थप्पड़ बरसा दिए। घटना 1 अप्रैल की बताई जा रही है जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है।
दरअसल, दीनदयाल दंगरुलिया महाविद्यालय में बीएससी सेकेंड ईयर की परीक्षा चल रही थी। आरोप है कि इस दौरान अधिकारी ने कथित तौर पर नकल करते हुए देखने के बाद एक छात्र की पिटाई कर डाली थी। वीडियो में वह एक स्टूडेंट पर थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं, जिसकी पहचान रोहित राठौड़ के रूप में हुई। उसके बाद डीएम उसे दूसरे कमरे में ले जाते हैं और आंसरशीट स्टाफ को देते हैं। वह स्टाफ रूम में भी यह कहते हुए थप्पड़ मारते दिख रहे हैं, ‘तेरा पेपर कहां है, हवा में लिख रहा था?’
एनडीटीवी से बातचीत के दौरान संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें कॉलेज में सामूहिक नकल की सूचना मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ छात्रों ने प्रश्नपत्र सॉल्व करने के लिए बाहर भेज दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उस छात्र ने भी अपना प्रश्नपत्र सॉल्व करने के लिए बाहर भेज दिया था। उसके पास प्रश्नपत्र मौजूद नहीं था। वहीं थप्पड़ खाने वाले छात्र का कहना है कि उसके कान पर चोट आई, लेकिन आईएएस अधिकारी होने की वजह से वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाया। उसने खुद पर लगे नकल के आरोपों को नकारा।
वायरल विडियों..
गलती छात्र की हो सकती है, लेकिन
उसे थप्पड़ मारना अधिकार नहीं,भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जो किया,
वो शिक्षा नहीं, अपमान था।मैं माँग करता हूँ— 👉 तत्काल बर्खास्तगी
मोहन यादव जी भिंड कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.#Bhind @DrMohanYadav51 @SC__INDIA1 @NEYU4INDIA pic.twitter.com/GGslXSrZzr
— Vipendra Manav ® (@VipendraManav) July 13, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स आईएएस के वीडियो को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कई लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इन यूजर्स का कहना है कि भले ही छात्र की गलती रही हो पर एक अधिकारी को इस तरह पीटने और हिंसा करने का आधिकार नहीं है।
यह पहली बार नहीं है जब संजीव श्रीवास्तव विवाद की वजह से सुर्खियों में आए हों। कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश की ग्वालियर बेंच ने टिप्पणी की थी कि चीफ सेक्रेट्री को सोचना चाहिए कि ऐसे अधिकारी को बरकरार रखना है या नहीं। इसके अलावा भिंड की तहसीलदार माला शर्मा ने मुख्यमंत्री से संजीव की शिकायत करते हुए मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।