Devas News: इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध नदी में गिरी कार, दो की मौत और दो घायल
Devas News: इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कालीसिंध नदी पुल पर कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इसके चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। ट्रक सामने से आने के कारण यह हादसा हुआ।

Devas News: उज्जवल प्रदेश, देवास. इंदौर-बैतूल (Indore Betul) नेशनल हाईवे (Highway) पर हादसों (Accident) के लिहाज से डेंजर जोन में शामिल मोखापीपल्या क्षेत्र में कालीसिंध (Kalisindh) नदी (River) पर बने अंग्रेजों के जमाने के पुल पर रविवार को हादसा हो गया।
पुल पर सामने से ट्रक आने के दौरान खातेगांव की ओर से आ रही एक कार (Car) अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।कार के दरवाजे लॉक हो जाने के कारण लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए। कार गिरती देख मौके पर मौजूद ग्रामीण नदी में कूदे, कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। कार के कांच तोड़कर चार लोगों को बाहर निकाला गया और बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच करके दो को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया।