Jabalpur News: 10 रुपये की चाय पर हंगामा, दुकानदार ने ग्राहक पर फेंका खौलता पानी, देखे वीडियो
Jabalpur News: जबलपुर में एक युवक चाय पीने के बाद पैसे लाना भूल गया और बाद में देने की बात कही, लेकिन दुकानदार भड़क गया। गाली देने से मना करने पर उसने युवक पर खौलता पानी फेंक दिया।

Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 10 रुपये की चाय के विवाद में एक दुकानदार ने खौफनाक हरकत कर डाली। यह घटना मोती नगर इलाके में घटी, जहां 30 वर्षीय युवक मोहम्मद अयान केवल एक कप चाय लेने गया था, लेकिन दुकानदार को तुरंत पैसे नहीं दे सका, क्योंकि वह अपना बटुआ घर पर ही भूल गया था। ग्राहक ने भरोसे के साथ कहा कि वह कुछ देर में पैसे ला देगा, लेकिन दुकानदार की प्रतिक्रिया ने सबको चौंका दिया।
भड़का दुकानदार, चाय की जगह मिला खौलता पानी
ग्राहक अयान की यह बात सुनकर दुकानदार मोइनुद्दीन आगबबूला हो गया और युवक को गालियां देने लगा। जब अयान ने गालियों का विरोध किया, तो मामला (Jabalpur News) इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने अपनी दुकान में रखा खौलता पानी युवक पर फेंक दिया। इससे अयान बुरी तरह झुलस गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
देखे Viral Video:
सिर्फ 10 रुपये की चाय पर बवाल, दुकानदार ने ग्राहक पर फेंका खौलता पानी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 10 रुपये की चाय को लेकर मामूली विवाद के बाद दुकानदार ने ग्राहक पर खौलता गर्म पानी उड़ेल दिया, घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, घायल युवक को इलाज… pic.twitter.com/TA18T46io8
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 14, 2025
50 फीसदी तक झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल (Jabalpur News) अयान को 108 एंबुलेंस से पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। डॉक्टरों के मुताबिक, वह करीब 50% तक झुलस चुका है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज (Jabalpur News) भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार ने युवक पर खौलता हुआ पानी फेंका। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी दुकानदार मोइनुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना (Jabalpur News) के बाद से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि 10 रुपये के लिए इस तरह की हैवानियत बर्दाश्त नहीं की जा सकती। सोशल मीडिया पर भी लोग दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।