London Plane Crash: लंदन एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ प्राइवेट प्लेन, उड़ानें रद्द, बड़ी इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तैनात
London Plane Crash: इंग्लैंड के लंदन साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर एक 12 मीटर लंबा छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और पुलिस व इमरजेंसी टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं।

London Plane Crash: उज्जवल प्रदेश, लंदन. इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित लंदन साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर एक छोटा विमान क्रैश हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। यह हादसा दोपहर करीब 4 बजे हुआ जब 12 मीटर लंबे विमान ने रनवे पर गिरते ही आग पकड़ ली। पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में इमरजेंसी टीमों को रवाना किया गया।
एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम तैनात
हादसे (London Plane Crash) की सूचना मिलते ही ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सर्विस ने चार एम्बुलेंस और कई इमरजेंसी रिस्पॉन्स यूनिट्स को मौके पर भेजा। फायर ब्रिगेड की टीमें भी तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे।
उड़ानें रद्द, जांच जारी
हादसे (London Plane Crash) के बाद एयरपोर्ट की वेबसाइट पर कम से कम पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि संचालन कब तक शुरू होगा। पुलिस और एविएशन विशेषज्ञ घटनास्थल पर मौजूद हैं और क्रैश के कारणों की जांच जारी है।
यहाँ देखे Video:
🚨 BREAKING NEWS: A devastating plane crash occurred at London Southend Airport, UK.
A Beechcraft Super King Air light aircraft crashed and exploded into a massive fireball shortly after takeoff, Eyewitnesses described a horrific scene of black smoke and flames, prompting a… pic.twitter.com/9KrHzfgkeg
— Breaking News (@TheNewsTrending) July 13, 2025
Beechcraft King Air B200 था दुर्घटनाग्रस्त विमान
जो विमान क्रैश (London Plane Crash) हुआ है, वह Beechcraft King Air B200 मॉडल का था, जिसकी कीमत लगभग £1.47 मिलियन (करीब 15 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। यह प्राइवेट प्लेन छह यात्रियों और दो क्रू मेंबर्स को ले जाने की क्षमता रखता है। इसकी केबिन की लंबाई लगभग 17 फीट होती है, और यह विमान करीब 285 मील प्रति घंटे (290 नॉट्स) की रफ्तार से उड़ सकता है।
जांच के बाद सामने आएंगे कारण
हादसे (London Plane Crash) की सटीक वजह जानने के लिए एविएशन सेफ्टी एक्सपर्ट्स और पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं। संभावना है कि आने वाले घंटों में घटना से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी। इस बीच, एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है।