तेंदुआ बना जंगल का जासूस! दो पैरों पर खड़ा होकर रखी शिकार पर नजर, VIRAL VIDEO
VIRAL VIDEO: कुमना बांध के पास सफारी के दौरान तेंदुआ इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा हो गया। यह दुर्लभ दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

VIRAL VIDEO: उज्जवल प्रदेश डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क से सामने आई एक दुर्लभ और हैरान करने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर सभी को चकित कर दिया है। यहां एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ, जो न केवल अपने शिकार पर नजर रख रहा था, बल्कि इंसानों की तरह अपने दो पैरों पर सीधा खड़ा दिखाई दिया। यह दृश्य इतना असामान्य था कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं।
तेंदुए ने हिरण की बू आते ही ताना सीना
यह दृश्य जितना आश्चर्यजनक था, उतना ही दुर्लभ भी। इसे मैरी टारडान नाम की महिला ने अपने कैमरे में उस समय रिकॉर्ड किया, जब वे सफारी के दौरान कुमना बांध के पास मौजूद थीं। यह वीडियो सबसे पहले ‘लेटेस्ट साइटिंग्स क्रूगर’ नामक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया, और देखते ही देखते यह हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में था। तभी वह अचानक इंसानों की तरह अपने पिछले दो पैरों पर खड़ा हो गया और चारों ओर बड़ी गंभीरता से नजरें घुमाने लगा — जैसे कोई अनुभवी शिकारी अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहा हो। यह नजारा इतना असामान्य था कि कुछ पल के लिए यह दृश्य किसी हॉलीवुड फिल्म के उस सीन जैसा लगा, जहाँ जानवरों को मानवीय अंदाज़ और भाव-भंगिमा में दिखाया जाता है।
यहां देखें VIRAL VIDEO
That leopard is looking at his food by standing on two legs. Leopards are one of the most versatile creatures on earth. From Kruger. pic.twitter.com/tNG74rt9R8
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 12, 2025
तेंदुआ दो पैरों पर खड़े होकर शिकार करने निकला
इस वीडियो को IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया और इसे ‘प्रकृति की शानदार झलक’ बताया। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके थे। यूजर्स ने इस वीडियो पर अचंभित होकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने इसे ‘नेचुरल ग्रेस’ कहा तो किसी ने इसे ‘वाइल्ड लाइफ का चमत्कार’ बताया।
अनोखा वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर चुके एक यूजर ने लिखा, तेंदुए तेज नहीं, समझदारी से शिकार करते हैं। उनकी चाल हर बार चौंका देती है। वहीं एक अन्य यूजर का कहना था, पहली बार देखा कि कोई तेंदुआ यूं इंसान की तरह खड़ा हो सकता है। यह पल हमेशा के लिए यादगार रहेगा।
प्राकृतिक दुनिया हमें आए दिन चौंकाती है, लेकिन तेंदुए की यह हरकत वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए एक अनमोल तोहफा बनकर सामने आई है। यह घटना न केवल तेंदुए की समझदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि जंगल की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है।