Indore News: रील बनाकर सोई 16 वर्षीय लड़की, सुबह न देख सकी

Indore News: 16 साल की लावण्या जैन ने इंस्टाग्राम रील बनाकर सोई और फिर कभी नहीं उठी। परिजनों को शक है कि नींद में ही हार्ट अटैक से हुई मौत।

Indore News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां सोशल मीडिया रील बनाकर सोई एक 16 वर्षीय लड़की की नींद में ही मौत हो गई। मृतका की पहचान लावण्या जैन (Indore News) के रूप में हुई है, जो परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी का भट्टा इलाके की रहने वाली थी। परिवार का कहना है कि लावण्या ने रात में एक इंस्टाग्राम रील बनाई और फिर सोने चली गई, लेकिन सुबह कभी नहीं उठी।

रील के बाद मौत का सन्नाटा: परिवार को हार्ट अटैक का शक

लावण्या (Indore News) के परिजनों ने बताया कि वह बिल्कुल सामान्य थी और पूरी रात सोशल मीडिया पर एक्टिव रही। परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह सुबह काफी देर तक नहीं उठी। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा राज

घटना (Indore News) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत की असल वजह साफ हो सके। परिजन इसे हार्ट अटैक मान रहे हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक होना मेडिकल तौर पर असामान्य माना जाता है।

युवाओं में हार्ट अटैक: एक बढ़ता खतरा

हाल के दिनों में यह कोई पहली घटना नहीं है। देशभर में युवाओं में अचानक हार्ट अटैक (Indore News) की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जो डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं। हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. सगीर अहमद का कहना है कि “युवाओं को जीवनशैली, मानसिक तनाव और स्क्रीन टाइम के खतरों को गंभीरता से लेना होगा।” उनका मानना है कि यह सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतावनी है।

सोशल मीडिया की दुनिया और स्वास्थ्य पर असर

लावण्या (Indore News) की मौत ने सोशल मीडिया यूज, नींद की गुणवत्ता और युवाओं की लाइफस्टाइल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या लगातार स्क्रीन एक्सपोजर, अनियमित दिनचर्या और मानसिक थकान युवाओं के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है? विशेषज्ञों का मानना है कि हमें अब गंभीरता से हेल्थ-फर्स्ट लाइफ अपनानी होगी।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button