CEO-HR का अफेयर, ‘किस कैम’ ने किया भांडा फोड़, Viral Video बना चर्चा का विषय

CEO-HR: बोस्टन के Coldplay कन्सर्ट में 'किस कैम' पर लाइव पकड़े गए Astronomer कंपनी के CEO एंडी बायरन और HR हेड कैबॉट, अफेयर का खुलासा होते ही कॉर्पोरेट वर्ल्ड में मचा हड़कंप।

CEO-HR: उज्जवल प्रदेश, ग्रेटर नोएडा. अमेरिका के बोस्टन स्थित गिलेट स्टेडियम में आयोजित एक Coldplay म्यूजिक कन्सर्ट ने केवल संगीत प्रेमियों को ही नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट वर्ल्ड को भी झकझोर कर रख दिया है। एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी Astronomer के CEO एंडी बायरन और उसी कंपनी की HR हेड कैबॉट का अफेयर उस वक्त पूरी दुनिया के सामने आ गया जब वे ‘किस कैम’ पर लाइव पकड़े गए।

‘किस कैम’ पर हुआ प्यार का इज़हार, छिपाते रह गए चेहरे

कन्सर्ट के दौरान स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों की नज़र उस पल पर टिक गई जब ‘किस कैम’ की स्क्रीन पर अचानक एंडी बायरन और कैबॉट (CEO-HR) दिखाई दिए। दोनों एक-दूसरे की बाहों में लिपटे खड़े थे, लेकिन कैमरे पर आते ही घबरा गए और चेहरा छिपाने लगे। Coldplay के सिंगर क्रिस मार्टिन ने भी मंच से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “ओह! देखो इन दोनों को। या तो ये अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं।” फिर क्या था, वहां मौजूद भीड़ ठहाकों और तालियों से गूंज उठी।

यहाँ देखे Viral Video:

वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर उड़ीं अफवाहें

इस पूरी घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल (CEO-HR) हुआ, इंटरनेट पर भूचाल आ गया। X (पूर्व ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने जहां CEO की पत्नी के लिए सहानुभूति जताई, वहीं कई लोगों ने इस रिश्ते को गैर-जिम्मेदाराना बताया।

एक यूजर ने लिखा, “सीईओ की पत्नी के लिए बुरा लग रहा है… लेकिन अच्छा हुआ कि सब सामने आ गया।” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “अगर अफेयर है, तो फिर इतने पब्लिक इवेंट में आना तो समझदारी नहीं थी।”

कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं

फिलहाल, इस वायरल वीडियो (CEO-HR) और पूरे मामले पर न तो Astronomer कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही एंडी बायरन या कैबॉट ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। लेकिन इस घटना ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि कॉर्पोरेट जगत में भी चर्चाओं का दौर तेज कर दिया है।

कार्यक्षेत्र की मर्यादा और निजी जीवन की सीमा

यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि क्या ऑफिस रिलेशनशिप (CEO-HR) को लेकर कॉर्पोरेट कंपनियों में स्पष्ट नीतियां होनी चाहिए? और क्या वरिष्ठ पदों पर बैठे अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर अपने व्यवहार को लेकर ज्यादा जिम्मेदार नहीं होना चाहिए?

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button