Reliance-Kelvinator Deal: रिलायंस रिटेल ने किया केल्विनेटर ब्रांड का अधिग्रहण, प्रीमियम होम अप्लायंसेज को मिलेगा नया आयाम

Reliance-Kelvinator Deal: रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने प्रतिष्ठित घरेलू इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Kelvinator का अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी ने इसे 'हर भारतीय के लिए आकांक्षी जीवनशैली को सुलभ' बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

Reliance-Kelvinator Deal: उज्जवल प्रदेश डेस्क. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL), जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का हिस्सा है, ने घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांड Kelvinator का अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसे अपने ‘आकांक्षी जीवनशैली को सबके लिए सुलभ बनाने के मिशन’ से जोड़ा है।

केल्विनेटर: भारत की यादों में बसा ‘The Coolest One’

1970 और 80 के दशक में, केल्विनेटर (Reliance-Kelvinator Deal) ने भारत में अपनी टैगलाइन “The Coolest One” से बेहद लोकप्रिय हो गया और दुनिया में घरेलू उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेशन की पहली शुरुआत की थी। रिलायंस की रीटेल क्षमता अब इस ब्रांड को नवजीवन देगी।

हर घर तक पहुंचेगा ग्लोबल क्वालिटी का सामान

रिलायंस रिटेल (Reliance-Kelvinator Deal) के अनुसार, यह अधिग्रहण कंपनी की दूरदृष्टि को मजबूती देगा, जिसमें हर भारतीय उपभोक्ता को वैश्विक स्तर की क्वालिटी और इनोवेशन से लैस प्रीमियम प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की योजना है। कंपनी ने कहा, “रिलायंस की व्यापक रिटेल नेटवर्क और केल्विनेटर की इनोवेशन हेरिटेज को मिलाकर उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिलेगा और देश के प्रीमियम होम अप्लायंसेज बाजार में तेज़ी से विकास होगा।”

इशा अंबानी ने बताया बड़ा कदम

रिलायंस रिटेल (Reliance-Kelvinator Deal) वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इशा अंबानी ने इस अधिग्रहण पर कहा, “हमारा लक्ष्य हमेशा से हर भारतीय की ज़रूरतों को तकनीक से जोड़ना और उसे भविष्य के लिए तैयार करना रहा है। केल्विनेटर के अधिग्रहण से हम अपने इनोवेटिव और भरोसेमंद वैश्विक प्रोडक्ट्स की पेशकश को और भी व्यापक बना पाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “रिलायंस की अपार पहुंच, सर्विस नेटवर्क और डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत के साथ केल्विनेटर का जुड़ना, भारत के हर कोने में बेहतर जीवनशैली को संभव बनाएगा।”

रिलायंस की बड़ी रीटेल रणनीति का हिस्सा

यह अधिग्रहण (Reliance-Kelvinator Deal) उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत रिलायंस रिटेल देश में टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को सुलभ और किफायती बनाना चाहती है। कंपनी अब केल्विनेटर के प्रोडक्ट्स को भारत के हर हिस्से तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button