Jabalpur News: सिंगरौली में सरकारी शिक्षक करवा रहा धर्मांतरण, कमरे के अंदर घुसी पुलिस तो भीड़ देखकर सन्न

Jabalpur News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद कमरे में धर्मांतरण की सभा चल रही थी।

Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश,सिंगरौली. मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद कमरे में धर्मांतरण की सभा चल रही थी। इसी दौरान अचानक पुलिस पहुंच गई, मौके पर 50 से अधिक लोग उस सभा का हिस्सा थे। पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले एक सरकारी शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से कई बाइबिल और अन्य किताबें भी जब्त किया है।

सिंगरौली में चल रहा धर्मांतरण का खेल

ताजा मामला मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले का है, जहां माड़ा थाना इलाके के करसुआ गांव में धर्म परिवर्तन का खेल धड़ल्ले से चलाया जा रहा था। धर्मांतरण की सूचना जैसे पुलिस को मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोक दिया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और धर्मांतरण करा रहे एक सरकारी शिक्षक सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

बड़ी संख्या में बाइबिल जब्त किया

वहीं, मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइबिल को भी बरामद किया है। सूचना मिलने पर पहुंची माड़ा पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। वहां एक बंद कमरे में 50 से ज्यादा लोगों को बाइबिल और दूसरी धार्मिक सामग्री के साथ पुलिस ने पकड़ा। जिसमें दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सरकारी शिक्षक शामिल

कमलेश साकेत करसुआ राजा गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक है जो अपने साथी अरबिंद साकेत के साथ मिलकर गांव के आस पास के लोगों को इकट्ठा कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। दोनों ही आरोपी कोटिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करसुआ राजा गांव में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है।

पुलिस छापेमारी के दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद थे। धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया,जिनसे पूछताछ की जा रही है। बंद कमरे में मौजूद धर्म परिवर्तन कर रहे लोगों के पास से कई बाइबिल भी बरामद किया गया है, जिसे कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोगों को गुमराह किया जा रहा था। साथ ही उन्हें प्रलोभन भी दिया जा रहा था। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही कि इनके तार कहां-कहां जुड़े हैं और इनके साथ कितने लोग और जुड़े हैं।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button