छठ पूजा करते वक्त आ गया सांप, महिला नहीं हुई टस से मस, देखें वायरल वीडियो…

Latest Viral Video: बिहार-झारखंड के लिए सबसे बड़ा उत्सव का समय होता है छठ। चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य भगवान और छठी मईया की पूजा होती है और उन पर आस्था रखने वाले सब कुछ बस उन्हीं के सहारा छोड़ देते हैं।

Latest Viral Video: बिहार-झारखंड के लिए सबसे बड़ा उत्सव का समय होता है छठ। चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य भगवान और छठी मईया की पूजा होती है और उन पर आस्था रखने वाले सब कुछ बस उन्हीं के सहारा छोड़ देते हैं। इस बीच छठ पूजा के दौरान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसे देख हर कोई यहीं कह रहा है कि विश्वास हो तो डर छू भी नहीं पाता। वीडियो में नदी के घाट पर महिलाएं छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने की लिए पानी के अंदर खड़ी नजर आती हैं, तभी एक सांप वहां पहुंच जाता है, लेकिन अपनी पूजा और आराध्य पर विश्वास रखने वाली ये महिलाएं टस से मस नहीं होती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

विश्वास या चमत्कार

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप पानी के अंदर रेंगता हुआ महिलाओं की ओर ही बढ़ रहा है। घाट पर कई सारी महिलाएं छठ पूजा के दौरान सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए पानी के अंदर खड़ी हैं। कुछ लोग सांप को रोकने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वह बढ़ता चला जाता है।

Also Read: बेस्ट सेल्फी के लिए खरीदें 50MP के फ्रंट कैमरे वाले सैमसंग, मोटोरोला और वीवो के धांसू फोन

वह एक महिला की तरफ बढ़ता है, लेकिन हैरानी की बात तो ये हैं कि सांप को देख कर भी वह बिल्कुल सामान भाव से हाथों में कलश थामे पानी के अंदर खड़ी रहती है। वह अपनी हथेली में पानी भर कर सांप की ओर डालती हैं। चौंकाने वाली बात ये भी है कि इतना करने भर से ही सांप महिला के सामने से गुजर जाता है लेकिन उसे छूता भी नहीं।

Also Read: मध्य प्रदेश में अब हाथियों के लिए नई व्यवस्था, सैटेलाइट कॉलर लगाने वाइल्ड लाइफ ने स्वीकृति

हिम्मत की दाद दे रहे लोग

वीडियो देख लोग छठी मईया की महिला का गुणगान कर करे हैं। वहीं यूजर्स इस महिला की विश्वास और साहस की दाद दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, विश्वास ही हमें निडर बनाता है। दूसरे ने लिखा, इस बहन की हिम्मत की दाद देनी होगी निडरता इंसान को मजबूत बनाता है खैर महिलाएं हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार रहती है। एक अन्य ने कहा ये है छठी मईया पर उनका विश्वास।

MP Breaking: जनपद पंचायत लेखापाल 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button