4 साल के बच्चे को शिक्षिका ने 42 सेकेंड में मार दिए 7 थप्पड़, जानें क्या है मामला
Teacher Slapped Child 7 Times In 42 Seconds: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बेरहमी शिक्षिका ने 4 साल के बच्चे को एक मिनट के अंदर ही 7 थप्पड़ जड़ दिया।
Teacher Slapped Child 7 Times In 42 Seconds: कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बेरहमी शिक्षिका ने 4 साल के बच्चे को एक मिनट के अंदर ही 7 थप्पड़ जड़ दिया। जब बच्चा स्कूल से घर पहुंचा तो परिजनों ने गाल पर थप्पड़ के निशान की वजह पूछी तो बच्चा फफक फफक कर रो पड़ा और बताया कि मैम ने बाल पकड़कर थप्पड़ों से पीटा है।
यह पूरा मामला जिले के फीलखाना थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है, बच्चे के पिता दीपक तुलसीयान ने बताया कि उनका 4 साल बेटा बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टीवेल किड्स स्कूल नर्सरी में पढ़ाई करता है। परिजनों ने आरोप लगाया कि सोमवार को बेटा विद्यालय से घर पहुंचा तो उसके गाल पर थप्पड़ के लाल निशान पड़े थे। वह जब घर आया तो बहुत डरा सहमा हुआ है। जब उन्होंने बच्चे से पूछा तो उसने विद्यालय की शिक्षिका रितिका द्वारा पीटने की जानकारी दी।
7 थप्प़ड़ मारे 42 सेकेंड के भीतर
जैसे ही घटना का पता चला तो पीड़ित बच्चे के पिता अपनी पत्नी के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। दीपक की सूचना पर फीलखाना थाने की पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची।
Also Read: Bihar News: बिहार में अब नाबालिगों पर नहीं होगी FIR, बिहार पुलिस की नई गाइडलाइन्स
प्रिंसिपल ऋतु कपूर ने पुलिस और पैरेंट्स के सामने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वह भी दंग रह गईं। वीडियो में शिक्षिका रितिका ने 42 सेकेंड के भीतर दो राउंड में बाल नोचकर बच्चे को बेरहमी से पीटती नजर आईं।
शिक्षिका और प्रिंसिपल ने मानी गलती
परिजनों ने जब थप्पड़ मारने को लेकर हंगामा किया पुलिस आ गई तो शिक्षिका और स्कूल प्रबंधक तुरंत अपनी गलती स्वीकरते हुए नतस्तक हो गए। थाने में दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की गई तो शिक्षिका और प्रिंसिपल हाथ जोड़कर गलती मानने लगीं। इसके बाद शिक्षिका को नौकरी से निकालने पर परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस को दी हुई तहरीर भी वापस ली।
प्रेमिका के लिए बना दिया नोटों का कारपेट, देखें वायरल वीडियो