सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी गाड़ी में अचानक लगी आग

रायपुर

शहर के पुरानी बस्ती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक खड़ी गाड़ी में आज अचानक आग लग गई. आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता चल सका है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कई खराब वाहन पड़े हुए हैं, जो असामाजिक तत्वों के नशाखोरी के अड्डे बन चुके हैं. ऐसे में कार में लगी आग के पीछे असामाजिक तत्वों के होने की भी आशंका जताई जा रही है.

कई बार वाहनों को हटाने की गई मांग

स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने इन वाहनों को हटाने के लिए कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. अब गाड़ी में आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल है.

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button