Accident In Chhindwara : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे में घायल

Accident In Chhindwara : छिंदवाड़ा से लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए है। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोडी बाईपास पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

Accident In Chhindwara : उज्जवल प्रदेश, छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा से लौट रहे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे का शिकार हो गए है। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोडी बाईपास पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें प्रहलाद पटेल और अन्य दो लोगों को हल्की चोट आई है।

बाइक सवार युवक की मौत की बात आ रही सामने

बाइक सवार भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर साढ़े 3 बजे हुआ है। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत की बात सामने आ रही है। वहीं तीन छात्र घायल हुए हैं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हादसे में बाल, बाल बचे, उन्‍हें अधिक चोट नहीं आई। केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार समाप्त कर मंगलवार को एनएच 547 से छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहे थे, इस दौरान गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चौपहिया वाहन सड़क के नीचे उतर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया हादसे में केंद्रीय मंत्री को भी चोट आई है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है।

लौट रहे थे नरसिंहपुर

प्रारंभिक जानकारी अनुसार प्रहलाद पटेल छिंदवाडा में रोड शो के बाद नरसिंहपुर लौट रहे थे। इसी दौरान अमरवाड़ा से सींगोड़ी बाइपास पर खाकरा चौरई के पास काफिले में शामिल उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। प्रहलाद पटेल के छोटे भाई विधायक जालम सिंह पटेल के मीडिया प्रभारी वैभव नेमा ने बताया कि सामने से गलत दिशा से एक मोटर साइकिल चालक आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी सहित बाइक सवार दो लोग भी घायल हो गए। प्रहलाद पटेल को मामूली खरोंच आई है और वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Chhattisgarh Election 2023: दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान, शाम 3 बजे तक ही वोटिंग

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button