Bhopal News: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी अनिता प्रभा शर्मा पर कार्रवाई हुई

Bhopal News: एसीपी अनिता प्रभा शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। महाशिवरात्रि की ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में उनसे भोपाल में दो थानों का प्रभार छीन लिया गया है।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश,भोपाल. एसीपी अनिता प्रभा शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। महाशिवरात्रि की ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में उनसे भोपाल में दो थानों का प्रभार छीन लिया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में पहली बार किसी एसीपी स्तर की अधिकारी पर यह कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही एसीपी अनिता प्रभा शर्मा की चर्चा शुरू हो गई है कि वह कौन हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे संघर्षों के बीच तपकर उन्होंने यह मुकाम हासिल की है।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

दरअसल, एसीपी अनिता प्रभा शर्मा की ड्यूटी महाशिवरात्रि पर भोपाल के संवेदनशील इलाके में लगी हुई थी। ड्यूटी के दौरान वह फोन बंदकर गायब थीं। इसकी भनक सीनियर अधिकारियों को लग गई। इसे लापरवाही मानते हुए डीसीपी रियाज इकबाल ने कार्रवाई की है। उन्होंने अनिता प्रभा शर्मा से दो थानों का प्रभार ले लिया। अनिता प्रभा शर्मा के पास सिर्फ भोपाल में एक थाने का प्रभार बचा है। वह सिर्फ श्यामला हिल्स थाने की प्रभारी हैं।

कौन हैं अनिता प्रभा शर्मा

अनिता प्रभा शर्मा अभी भोपाल में एसीपी हैं। मूल रूप से वह कोतमा की रहने वाली हैं। यह अनूपपुर जिले में आता है। अनिता प्रभा शर्मा ने 25 साल की उम्र में डीएसपी बनकर मिसाल कायम की थीं। कई मुश्किलों का सामना करते हुए, कम उम्र में शादी और पारिवारिक दबाव के बावजूद, अनिता ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और MPPSC परीक्षा पास की थी।

शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थीं अनिता प्रभा शर्मा

अनिता बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। उन्होंने 10वीं कक्षा में 92% अंक हासिल किए थे। वह आगे पढ़ना चाहती थीं, लेकिन उनके परिवार में लड़कियों को ज्यादा पढ़ाने-लिखाने का रिवाज नहीं था। फिर भी, अपनी जिद और लगन के बल पर, अनिता अपने भाई के पास ग्वालियर चली गईं और वहीं से 12वीं की पढ़ाई पूरी की।

17 की उम्र में हो गई थी शादी

17 साल की उम्र में अनिता की शादी कर दी गई। उनके पति उनसे 10 साल बड़े थे। शादी के बाद भी अनिता ने पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया। उनके ससुराल वाले भी उनकी जिद के आगे झुक गए और उन्हें ग्रेजुएशन करने की इजाजत दे दी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ग्रेजुएशन के आखिरी साल में उनके पति का एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से अनिता अपनी परीक्षा नहीं दे सकीं।

बैंक में पीओ नहीं बन पाईं

अगले साल अनिता ने फिर से ग्रेजुएशन की परीक्षा दी और उसे पास कर लिया। लेकिन तीन साल में ग्रेजुएशन पूरी न करने की वजह से उन्हें प्रोबेशनरी बैंक ऑफिसर की नौकरी नहीं मिली। परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए अनिता ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया और एक पार्लर में काम करने लगीं।

14 किमी चलकर गईं परीक्षा देने

इसी दौरान अनिता और उनके पति के बीच अनबन होने लगी। अनिता के करियर के प्रति जुनून और उनके पति के विचारों में अंतर बढ़ता गया। साल 2013 में अनिता ने व्यापम की फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा दी। उन्होंने 14 किलोमीटर पैदल चलकर चार घंटे में परीक्षा पूरी की। दिसंबर 2013 में उन्हें बालाघाट जिले में पोस्टिंग मिल गई।

रिजेक्शन के बाद भी नहीं टूटी

इसके बाद अनिता ने व्यापम की सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा दी, लेकिन फिजिकल टेस्ट में फेल हो गईं। हार न मानते हुए, अनिता ने फिर से कोशिश की और अपनी कमजोरियों पर काम किया। दूसरी बार उन्होंने फिजिकल टेस्ट पास कर लिया और सब-इंस्पेक्टर बन गईं। इससे कुछ महीने पहले ही अनिता की ओवरी में ट्यूमर की सर्जरी हुई थी। लेकिन कुछ कर गुजरने की उनकी जिद उनकी बीमारी से भी बड़ी थी।

सूबेदार के पद पर ज्वाइन किया

अनिता ने सूबेदार के रूप में जिला रिजर्व पुलिस लाइन में जॉइन किया। उन्हें ट्रेनिंग के लिए सागर भेजा गया। इसी दौरान उनके पति के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। अनिता ने MPPSC परीक्षा भी दी थी। ट्रेनिंग के दौरान ही MPPSC का रिजल्ट आ गया। उन्होंने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली। महिला वर्ग में वह 17वें और सभी वर्गों में 47वें स्थान पर रहीं। अनिता का चयन डीएसपी पद के लिए हो गया।

लेखक निलोत्पल मृणाल से दूसरी शादी

वहीं, तलाक के बाद अनिता प्रभा शर्मा डीएसपी बन गई थीं। 2022 में उन्होंने दूसरी शादी मशहूर लेखकर निलोत्पल मृणाल के साथ की हैं। दोनों खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। निलोत्पल मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। वह पत्नी के पास भोपाल आते-जाते रहते हैं।

ब्यूटी आइकॉन हैं अनिता प्रभा शर्मा

एसीपी अनिता प्रभा शर्मा ब्यूटी आइकॉन हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं। साथ ही गांव की संस्कृति और रीति रिवाज से भी उन्हें जुड़ाव है। हालांकि कार्रवाई को लेकर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button