अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री का निधन

'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' तक कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. हिंदी के थिएटर सर्किट में जीतू भाई के नाम से पहचाने जाने वाले जीतेंद्र शास्त्री दमदार एक्टर थे

मुंबई
‘ब्लैक फ्राइडे’ से लेकर ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ तक कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है. हिंदी के थिएटर सर्किट में जीतू भाई के नाम से पहचाने जाने वाले जीतेंद्र शास्त्री दमदार एक्टर थे और उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे मगर यादगार किरदार निभाए. उनके निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है.

वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से पास आउट थे और थिएटर वर्ल्ड में बहुत मशहूर थे. जीतेंद्र ने ‘कैद-ए-हयात’ और ‘सुंदरी’ जैसे कई बेहतरीन नाटकों में काम किया था. जीतेंद्र ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ ‘दौड़’ ‘लज्जा’ ‘चरस’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उनके अधिकतर किरदार बहुत लंबे नहीं होते थे, मगर छोटे छोटे किरदारों में वो अपने अनोखे अंदाज में छाप छोड़ जाते थे.

‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में निभाया था महत्वपूर्ण किरदार

2019 में आई अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ में उन्होंने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. फिल्म में उनका किरदार नेपाल में बैठे एक इन्फॉर्मर का था, जो भारत के एक कुख्यात आतंकवादी को पकड़ने निकली टीम की मदद करता है. फिल्म में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button