पोज देने के लिए इस एक्ट्रेस ने उतार दी टी-शर्ट, Viral Video

Viral Video: हाल ही में पैपराजी ने ऐसी एक्ट्रेस को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट किया है जिसने पोज़ देने के चक्कर में अपना टी-शर्ट उतार दिया।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. अभिनेत्री और मॉडल तान्या चटर्जी आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में पैपराजी ने तान्या चटर्जी को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट किया है। इस दौरान वो अपनी टी-शर्ट उतारकर पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं।

बता दें कि तान्या चटर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि वो जानबूझकर ऐसा करती हैं, जिससे उन्हें लाइमलाइट और मीडिया कवरेज मिल सके। तान्या चटर्जी आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अतरंगी कपड़ों में फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

यहां से देखें विडियों..

कई बार तान्या चटर्जी कर चुकी है ये हरकते

तान्या चटर्जी एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने रैबिट मूवीज द्वारा निर्मित हिंदी वेब-सीरीज राजनीति चैप्टर 4 में काम किया है। तान्या चटर्जी  का जन्म 22 दिसंबर 1994 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ है। इन दिनों वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल होते रहती हैं। जैसे ही तान्या चटर्जी पैपराजी के कैमरे के सामने आती हैं, वो अपने कपड़े उतारने शुरू कर देती हैं।

यही कारण है तान्या चटर्जी  को ट्रोल किया जाता है। दरअसल,, ये पहली बार नहीं हुआ है जब पैपराजी के सामने तान्या चटर्जी ने अपने कपड़े उतारे हैं। वो अक्सर ऐसा करती हैं जब भी कैमरे के सामने आती हैं अपनी टी-शर्ट उतार देती हैं। उनके सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियोज देखने को मिल जाएंगे।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button