Aditya Singh Rajput Death: घर के बाथरूम में मिली आदित्य सिंह की लाश

Aditya Singh Rajput Death: 'स्प्लिट्सविला' शो और 'गंदी बात' सीरीज से पॉपुलैरिटी बटोरने वाले एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत हो गई है। आदित्य का शव उनके घर के बाथरूम में मिला। आदित्य की रहस्यमय मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। आदित्य ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था।

Aditya Singh Rajput Death: ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘गंदी बात’ के अलावा कई और टीवी शोज में नजर आए एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत की मौत हो गई है। 22 मई की दोपहर को वह अंधेरी स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत मिले। आदित्य के दोस्त ने उनकी लाश बाथरूम में देखी।

आदित्य सिंह राजपूत अंधेरी स्थित बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रह रहे थे। दोस्त ने जैसे ही बाथरूम में आदित्य सिंह राजपूत की लाश देखी, वह तुरंत ही नीचे आए और बिल्डिंग के वॉचमैन को लेकर ऊपर पहुंचे। आदित्य को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। आशंका जताई जा रही है कि आदित्य सिंह राजपूत की मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज हो सकता है। आदित्य एक मॉडल और एक्टर ही नहीं बल्कि कास्टिंग डायरेक्टर भी थे।

‘गंदी बात’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ में काम

आदित्य सिंह राजपूत को पहली बार टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से पॉपुलैरिटी मिली थी। कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर के तौर पर उनकी इंडस्‍ट्री में अच्‍छी खासी जान पहचान थी। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदित्‍य सिंह राजपूत ने 300 से अध‍िक टीवी विज्ञापनों में काम किया था। एक्‍ट‍िंग की दुनिया में स्‍ट्रगल करते हुए उन्होंने अपना ब्रांड ‘पॉप कल्चर’ शुरू किया, जिसके तहत वह कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे।

दिल्‍ली में हुआ जन्‍म, 17 की उम्र में शुरू किया करियर

आदित्य सिंह राजपूत का जन्‍म दिल्‍ली में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। महज 17 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वाले आदित्‍य के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बड़ी बहन हैं। उनकी बहन शादी के बाद अमेरिका में शिफ्ट हो गईं।

टीवी शो CIA में भी नजर आए थे आदित्‍य सिंह राजपूत

आदित्‍य ने ‘क्रांतिवीर’, ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह टीवी शो CIA (CAMBALA Investigation Agencies) में भी नजर आए थे। आदित्‍य पिछले कुछ समय से कास्टिंग डायरेक्‍टर के तौर पर करियर को आगे बढ़ा रहे थे। ऐसे में मुंबई की पेज-3 पार्टीज से लेकर फिल्‍मी दुनिया में उनकी अच्‍छी खासी पकड़ मानी जाती है।

MP News : प्रदेश मंगलवार से एक्टिव होगा नया सिस्टम, मिलेगी गर्मी से राहत, कई जिलों में आंधी-बारिश के आसार

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button