श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने बताया, दो तरीकों से इस प्रदर्शन को देख सकती है टीम इंडिया

नई दिल्ली
डिफेंडिंग चैंपियन भारत को एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर तक चले मैच में 5 विकेट से हराया था तो दूसरे मैच में पेपर पर कमजोर नजर आ रही श्रीलंका की टीम ने भी 6 विकेट से हराकर एशिया कप में टीम का सफर लगभग खत्म कर दिया। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर नजर आई और टीम फाइटिंग टोटल को भी डिफेंड नहीं कर पाई।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 72 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम इंडिया इस स्कोर को डिफेंड करने में नाकामयाब रही और श्रीलंका ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। इससे पहले सुपर 4 के पहले मुकाबले में टीम को पाकिस्तान के हाथो भी हार का सामना करना पड़ा था।

लगातार दो हार से टीम सेलेक्शन पर सवाल
टीम इंडिया के लगातार दो हार से टीम मैनेजमेंट और टीम सेलेक्शन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जहां टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठाया तो वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी टीम के इस हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को एशिया कप के इस प्रदर्शन को दो तरीके से देखना चाहिए।

टीम इंडिया के हार पर जाफर का विश्लेषण
टीम इंडिया के इस हार पर वसीम जाफर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत इस हार को दो तरीके से देख सकता है और इसको लेकर आगे बढ़ सकता है।

पहला- पैनिक होने की जरुरत नहीं क्योंकि हम 3 प्रमुख गेंदबाजों के बिना खेल रहे थे और दुबई में टॉस की भूमिका बेहद अहम होती है।
दूसरा- प्रमुख खिलाड़ियों को रेस्ट देने के बाद भी यदि हम बाइलेटरल टूर्नामेंट जीत सकते हैं तो मल्टी टीम इवेंट क्यों नहीं?

आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने बाइलेटरल और मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बाइलेटरल सीरीज में आपको, अपने विरोधी टीम के बारे में ज्यादा पता होता है और आप उसके खिलाफ बेहतर तरीके से प्लानिंग कर सकते हैं जबकि मल्टी नेशन टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमें अलग-अलग प्लान के साथ आती है जिसके लिए तैयारी करना उतना आसान नहीं होता है। टीम इंडिया सुपर 4 का आखिरी मुकाबला 8 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button