Agniveer Bharti 2022: आज से अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Agniveer Bharti 2022: इंडियन आर्मी में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया joinindianarmy.nic.in पर शुरू की गई है।

Agniveer Bharti 2022: इंडियन आर्मी में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया joinindianarmy.nic.in पर शुरू की गई है। योग्य उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाना है। रैलियों में सफल होने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर ट्रेंनिंग के लिए जाएंगे।

पदों के नाम

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी
  • अग्निवीर तकनीकी
  • अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक)
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

योग्यता

  • जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए।
  • अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूदपरीक्षक) के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास योग्यता है।
  • क्लर्क/स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवार का 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अंग्रेजी और गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी हैं।
  • ट्रेड्समैन के लिए 10वीं और 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग-अलग भर्ती होगी।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र सीमा 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

सैलरी

सेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 30,000, दूसरे साल 33,000, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन और भत्ते दिए जाएंगे। इसके साथ ही सेवा मुक्ति के समय सेवा निधि भी दी जाएगी।

अग्निपथ योजना का देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने किया समर्थन

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों की भर्ती के लिए रैलियां आयोजित की जाएगी, इसमें शारीरिक मापतौल होगा। इसके मेडिकल टेस्ट होगा। इन चरणों में सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Agnipath सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब User Registration पर क्लिक करें।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फीस जमा करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button