ALL India Police Duty Meet : MP के 67 पुलिसकर्मी लेंगे हर इवेंट में हिस्सा

ALL India Police Duty Meet : भोपाल में प्रदेश भर के प्रांतों और अर्द्धसैनिक बलों की 26 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेगी। इस मीट में मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही से लेकर निरीक्षक तक के 67 पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे।

ALL India Police Duty Meet : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल में सोमवार से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट शुरू होने जा रही है। इसमें प्रदेश भर के प्रांतों और अर्द्धसैनिक बलों की 26 से ज्यादा टीमें हिस्सा लेगी। इस मीट में मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही से लेकर निरीक्षक तक के 67 पुलिसकर्मी हिस्सा लेंगे।

पांच दिन तक चलने वाली इस मीट में 6 इवेंट्स होंगे, जिसमें सभी टीमों के पेपर के जरिए सबसे बेहतर टीम का चयन किया जाएगा। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का शुभारंभ मोती लाल नेहरू स्टेडियम में होगा। मीट के दौरान 6 इवेंट्स होंगे, जिसमें साइंटिफिक इनवेस्टिगेशन, कंप्यूटर अवेयरनेस, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस वीडियोग्राफी, पुलिस डॉग स्क्वाड और एंटी सबोटेज चेक शामिल हैं। इसमें साइंटिफिक इनवेस्टिगेशन, फॉरेंसिक साइंस लैब से जुड़ा हुआ है।

जिसमें बताया जाएगा कैसे तेजी से वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर अपराधों की विवेचना की जाती है। वहीं पुलिस फोटोग्राफी के जरिए सीन ऑफ क्राइम कैसे बनाया जाता है यह भी एक इवेंट होगा। वहीं पुलिस डॉग स्क्वाड इवेंट में यह देखा जाएगा कि किस राज्य का स्क्वाड अपराधियों के अलावा विस्फोटक आदि को पहचानने में कितना तेज है। इसी तरह इंटेलीजेंस विंग की ओर से एंटी सबोटेज चेक का भी इवेंट होगा। इन सभी इवेंट्स में एक हजार से ज्यादा सिपाही और इंस्पेक्टर तक के अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

एमपी के 67 पुलिसकर्मी हर इवेंट में लेंगे हिस्सा

साइंटिफिक इनवेस्टिगेशन में 6 पेपर होंगे। इस इवेंट में प्रदेश से नौ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का चयन हुआ है। इवेंट में छह लोग हिस्सा लेंगे, जबकि तीन अधिकारी रिजर्व में रहेंगे। इवेंट में फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनल लॉ, क्राइम इन्वेस्टिगेशन, मेडिको लीगल, क्राइम सीन फोटोग्राफी, साक्ष्यों को इकट्ठा करना, पैकिंग करना और लैब भेजना आदि विषय के टेस्ट होंगे।

डॉग स्क्वाड के इवेंट्स में एसएएफ के जवान हिस्सा लेंगे जो डॉग स्क्वाड के डॉग को हैंडल करते हैं। इसी तरफ वीडियो ग्राफी और फोटो ग्राफी में मध्य प्रदेश पुलिस के प्रोफेशनल फोटो ग्राफर हिस्सा लेंगे। यह इवेंट्स मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड मैदान), 23वीं बटालियन भदभदा और पुलिस अकादमी भौंरी में होंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button