Amarnath Yatra-2025 Update: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बसों की टक्कर में 36 लोग घायल
Amarnath Yatra-2025 Update: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार सुबह अमरनाथ यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों के काफिले की बस ने चार अन्य बसों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 36 श्रद्धालु घायल हो गए।

Amarnath Yatra-2025 Update: उज्जवल प्रदेश, रामबन. जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) कर रहे कम से कम 36 श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों के काफिले में शामिल एक अन्य बस (Bus) ने चार बसों को पीछे से टक्कर (Collision) मार दी।
हादसा चंद्रकोट लंगर स्थल के पास उस समय हुआ, जब यात्रा का काफिला नाश्ते के लिए रुका था। पुलिस के अनुसार, तीर्थयात्रियों का काफिला नाश्ते के लिए निर्धारित विश्राम स्थल चंदरकोट में रुका हुआ था। इसी दौरान एक चलती बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वह खड़ी बसों से जा टकराई, जिससे कई बसों को क्षति पहुंची और यात्रियों को चोटें आईं।
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कुलबीर सिंह ने बताया, “काफिला नाश्ते के लिए चंदरकोट में रुका हुआ था। तभी पीछे से आई एक बस चार खड़ी बसों से टकरा गई। हादसे में लगभग 36 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं।” उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादातर श्रद्धालु अपनी यात्रा जारी रखने के लिए तैयार हैं। हालांकि तीन से चार यात्रियों की चोटें ऐसी हैं कि उन्हें आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। घटना के बाद काफिले की आगे की यात्रा कुछ देर के लिए रोक दी गई, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद श्रद्धालुओं को पुनः गंतव्य की ओर रवाना किया गया। गौरतलब है कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने यात्रा की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।