Ambati Rayudu Retirement: अंबाती रायुडू ने किया संन्यास का ऐलान, आईपीएल फाइनल अंतिम मैच

Ambati Rayudu Retirement 2019: साल 2019 में अंबाती रायुडू ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अचानक रिटायरमेंट का एलान कर दिया था। रायुडू के स्थान पर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया था जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था।

Ambati Rayudu Retirement 2019: नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले अंबाती रायुडू ने बड़ा एलान कर दिया है। रायुडू ने ट्वीट करते हुए बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला खिताबी मुकाबला उनके आईपीएल करियर का आखिरी मैच होगा। रायुडू रिटायरमेंट को लेकर काफी विवादों में भी रह चुके हैं। साल 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जगह ना मिल पाने के बाद रायुडू ने तिलमिलाकर रिटायरमेंट का एलान कर दिया था।

थ्री-डी प्लेयर को लेकर हुआ जमकर बवाल

दरअसल, नंबर चार की पोजीशन पर उस साल अंबाती रायुडू का प्रदर्शन बल्ले से बेहद शानदार रहा था। माना जा रहा था कि रायुडू 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नंबर चार की पोजीशन पर खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, सिलेक्टर्स ने आखिरी मौके पर रायुडू को नजरअंदाज करते हुए विजय शंकर को टीम में शामिल कर लिया था।

उस समय चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे एमएसके प्रसाद ने विजय को थ्री-डी प्लेयर बताते हुए कहा था कि वह बल्ले और गेंद दोनों से विश्व कप में अहम योगदान दे सकते हैं। रायुडू ने एमएसके प्रसाद पर तंज कसते हुए ट्वीट भी किया था। रायुडू ने लिखा था, “अभी-अभी वर्ल्ड कप देखने के लिए थ्री-डी ग्लास ऑर्डर किए हैं।

विजय के चोटिल होने पर भी रायुडू को नहीं मिली थी जगह

रायुडू उस समय आगबबूला हो गए थे, जब विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद भी उनको भारत की वर्ल्ड कप टीम का बुलावा नहीं आया था। विजय के रिप्लेसमेंट के तौर पर सिलेक्टर्स ने मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया था, जिसके बाद रायुडू ने गुस्से में आकर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था।

अगस्त 2019 में पलटा था फैसला

हालांकि, अंबाती रायुडू ने अगस्त 2019 में अपने रिटायरमेंट के फैसले से यूटर्न मार लिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया था कि यह फैसला उन्होंने ताव में आकर ले लिया था। रायुडू ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैंने कनाडा और कई देशों में टी-10 और टी-20 क्रिकेट खेलने के लुभावने प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मैंने अपने चाहने वालों के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है।”

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button