हर महीने मनाया जाएगा अन्नोत्सव, हितग्राहियों को मिला अनाज

बक्सवाहा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नगर की हिंदुस्तान शासकीय उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया नगर में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वृज गोपाल सोनी , उपाध्यक्ष प्रतिनिधि देवी सिंह राजपूत, सीएमओ श्यामसुंदर तिवारी,  पार्षद हरिराम पटेल,  अनिल सेन, मुरली पटेल, दिनेश तिवारी, के द्वारा हितग्राहियों को 10-10 किलो अनाज वितरित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल जैसी आपदा की घड़ी में  केंद्र व राज्य सरकार को हर वर्ग की चिंता रही सरकार ने जनता के साथ खडे रह कर हर वर्ग तक राहत पहुंचाने का कार्य किया  सरकार की प्राथमिकता थी कि भोजन हर व्यक्ति की पहली जरूरत है इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई कि कोरॉना जैसी महामारी के दौरान भी गरीबो को भोजन की समस्या का सामना ना करना पड़े अन्नोत्सव शासन की मंशा अनुसार हर महीने मनाया जाएगा और पात्र हितग्राहियों को अनाज वितरित किया जाएगा। हिंदुस्तान शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 813 हितग्राही शासन की योजना का लाभ ले रहे है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button